TVS की नई दमदार और स्टाइलिश Ronin हुई लॉन्च :कीमत सुनकर हो जाएंगे खुश

TVS ने गोवा में चल रहे Motosoul इवेंट में Ronin Agonda एडिशन को पेश किया
इसे खास तौर पर बीच वै vibe देने के लिए तैयार किया गया है
नई Ronin Agonda की एक्स-शोरूम कीमत 1.31 लाख रूपये  है, जो Ronin के बेस मॉडल के बिल्कुल करीब है
इस स्पेशल एडिशन का पूरा कॉन्सेप्ट गोवा के शांत और सुंदर Agonda Beach से लिया गया है
इसमें फ्यूल टैंक से लेकर हेडलैम्प काउल तक, बाइक को दिया गया है ग्लॉसी व्हाइट फिनिश जो शार्प कॉन्ट्रास्ट बनाता है
ब्लैक USD फोर्क्स, ब्लैक अलॉय, ब्लैक इंजन सेक्शन और ब्लैक हैंडलबार बाइक की विजुअल अपील को और बढ़ाते हैं
फ्यूल टैंक पर बड़े फॉन्ट में 'AGONDA' और रेड-Blue पिनस्ट्राइप्स बाइक को एक प्रीमियम और एंगल्ड प्रोफाइल देते हैं
यह एजेंडा सिर्फ कॉस्मेटिक अपडेट का है—इंजन और हार्डवेयर वही Ronin की तरह पावरफुल रहते हैं
बाइक में मिलता है 225.9cc सिंगल-सिलेंडर इंजन, जो 20.4 PS की पावर और 19.93 Nm का टॉर्क देता है
TVS ने  41mm USD फ्रंट फोर्क्स और एडजस्टेबल मोनोशॉक रियर, शहर से लेकर हाइवे तक राइड को ज्यादा प्लांटेड बनाते है
इसमें 300mm फ्रंट और 240mm रियर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल ABS — सेफ ब्रेकिंग की पूरी गारंटी है
More Stories