बजाज ऑटो ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्टी-कम्यूटर बाइक Bajaj Pulsar N160 का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है, जो गोल्डन USD फ्रंट फोर्क्स और सिंगल-पीस सीट (single-seat setup) के साथ आता है। नई बाइक की एक्स-शोरूम कीमत ₹1,23,983 रखी गई है।