600 किमी रेंज वाली टाटा हैरियर EV पर 1 लाख की बड़ी कटौती- देखे पूरी डिटेल्स

हैरियर EV में मिलने वाला 540-डिग्री कैमरा सिस्टम 360-डिग्री व्यू के साथ अंडर-बॉडी का एंगल भी दिखाता है
ऑफ-रोडिंग, गड्ढों वाले रास्ते और संकरे ट्रैक पर ये फीचर ड्राइवर को सुपर क्लियर विजिबिलिटी देता है
इंडिया की पहली मास-मार्केट EV जिसमें डुअल-मोटर AWD —एक-एक फ्रंट और रियर एक्सल पर मिलता है
बूस्ट मोड एक्टिव करते ही यह EV मात्र 6.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है
EV वर्जन में कुल 6 मॉडर्न टेरेन मोड नॉर्मल, मड-रट्स, रॉक-क्रॉल, सैंड, स्नो/ग्रास और कस्टम मोड दिए गए हैं
ये मोड पावर आउटपुट, ट्रैक्शन कंट्रोल और थ्रॉटल रिस्पॉन्स को रियल-टाइम में एडजस्ट करते हैं
हैरियर EV में 14.5-इंच Neo QLED डिस्प्ले – प्रीमियम इंटरफेस का नया अनुभव मिलता है
इसका डिजिटल IRVM + रिकॉर्डिंग – पीछे का दृश्य अब ज्यादा क्लियर है
टैंक खींचने से लेकर 1.5 टन कंटेनर सहने तक – बॉडी स्ट्रक्चर बेहद मजबूत है
"Tata Harrier EV पर दिसंबर की खास बचत: खरीद से पहले अपने शहर में मिल रहे डिस्काउंट की जरूर करें पड़ताल"
More Stories