Today's Breaking News 17 May 2025: क्लेट का फ़ाइनल रिज़ल्ट घोषित; मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी, केदारनाथ में इमरजेंसी लैंडिंग

Today's Breaking News 17 May 2025: भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर आगे बढ़ने के लिए शनिवार(17 मई) से वाशिंगटन में मंत्री स्तरीय वार्ताएं शुरू होंगी। रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले के साथ ही IPL 2025 का रोमांच फिर शुरू होगा। इसी तरह देश-दुनिया की शनिवार (17 मई ) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Today's Breaking News 17 May 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Live Updates
- 17 May 2025 7:17 PM IST
गुजरात | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर के पेथापुर में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया।
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat | Union Home Minister Amit Shah inaugurates the newly constructed primary health centre at Pethapur. pic.twitter.com/1w9L9Pv6JE
— ANI (@ANI) May 17, 2025 - 17 May 2025 6:22 PM IST
मुम्बई एयरपोर्ट से दो आतंकवादी गिरफ्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मुम्बई एयरपोर्ट में दबिश देकर 2 इनामी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आतंकवादी भगोड़े घोषित थे। पुलिस ने दोनों पर 3-3 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
- 17 May 2025 6:17 PM IST
RSS प्रमुख बोले- भारत किसी से दुश्मनी नहीं करता, लेकिन...
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को जयपुर में कहा, '...भारत हर क्षेत्र में प्रगति करेगा; ऐसा होना भी चाहिए। भारत किसी से दुश्मनी नहीं करता, लेकिन अगर कोई दुस्साहस करता है, तो भारत में उसे सबक सिखाने की ताकत है; उसमें यह ताकत होनी चाहिए। भारत वही करता है, जो दुनिया में बने रहने के लिए जरूरी है।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | RSS chief Mohan Bhagwat says, "...India will progress in every field; it should. India doesn't have enmity with anyone, but if someone dares, India has the strength to teach them a lesson; it should have this strength. India does things which are… pic.twitter.com/esLvQrpi1u
— ANI (@ANI) May 17, 2025 - 17 May 2025 6:13 PM IST
क्लेट का फ़ाइनल रिज़ल्ट घोषित
सुप्रीम कोर्ट में चली सुनवाई के बाद क्लेट का फ़ाइनल रिज़ल्ट घोषित कर दिया गया। इसमें कई परीक्षार्थियों की रैंक में परिवर्तन हुआ है। अब लंबे समय से अपेक्षित विभिन्न ला यूनिवर्सिटीज़ में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन प्रश्नों को हटा दिया है और चार प्रश्नों के उत्तर में बदलाव किया था। कंसोर्टियम ऑफ़ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा एक दिसंबर 2024 को देश की 25 चुनिंदा लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।
- 17 May 2025 6:04 PM IST
दिल्ली में तेज आंधी और बारिश का कहर
दिल्ली एनसीआर में आज तेज आंधी और बारिश ने कहर बरपाया। रैपिड रेल मेट्रो अशोक नगर स्टेशन की शेड हवा में उड़ गई, वहीं कई जगह पेड़ भी गिर गए। यहां क्लिक करके पढ़िये विस्तृत खबर
- 17 May 2025 4:42 PM IST
नईमा खातून ही रहेंगी AMU की वीसी
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की कुलपति (वीसी) नईमा खातून ही रहेंगी। उनकी नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका खारिज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शनिवार को खारिज कर दी है।
- 17 May 2025 4:09 PM IST
नगर निगम अधिकारी के घर ED की रेड, 30 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वसई विरार नगर निगम से जुड़े करोड़ों रुपये के घोटाले को उजागर किया है। ED की इस कार्रवाई में नगर निगम के नगर नियोजन उपनिदेशक वायएस रेड्डी के पास से भारी मात्रा में नकदी, सोना और हीरे बरामद हुए हैं। ईडी ने इस मामले में देश के 13 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की, जिनमें हैदराबाद स्थित रेड्डी का घर भी शामिल था। इस छापेमारी में कुल 30 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त की गई, जिसमें 8.6 करोड़ रुपये की नकदी और 23.25 करोड़ रुपये के सोने-हीरे के जेवर शामिल हैं। यह कार्रवाई नगर निगम में हुए अवैध निर्माण घोटाले के संबंध में की गई है।
- 17 May 2025 2:57 PM IST
ओवैसी बोले- जरूरी है कि हम दूसरे देशों के सामने भारत का पक्ष रखें
सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई और ऑपरेशन सिंदूर को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'पहलगाम की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद हमारी सरकार ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा हमारे देश में आतंकी घटनाएं हुई हैं, उसे देखते हुए यह बहुत जरूरी है कि हम दूसरे देशों के सामने भारत का पक्ष रखें। मैं इस जिम्मेदारी को निभाने की पूरी कोशिश करूंगा। भारत के सभी लोग आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं।' ओवैसी ने कहा, मुझे पता है कि मैं जिस ग्रुप में हूं, उसका नेतृत्व मेरे अच्छे दोस्त बैजयंत जय पांडा करेंगे। मुझे लगता है कि इसमें निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू और गुलाम नबी आज़ाद शामिल होंगे। मुझे लगता है कि हम जिन देशों में जाएंगे, वे हैं यूके, फ्रांस, बेल्जियम, जर्मनी, इटली और डेनमार्क।'
#WATCH | Hyderabad, Telangana | On being named as a member of the delegation visiting key partner countries to project India's continued fight against cross-border terrorism and #OperationSindoor, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, "...This is not about any party affiliation...… pic.twitter.com/U1bBmH7dJt
— ANI (@ANI) May 17, 2025 - 17 May 2025 2:48 PM IST
शेयर बाजार: FPI ने किया बड़ा निवेश
फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने शुक्रवार को भी खरीदारी का सिलसिला जारी रखा और रिकॉर्ड 8,831.1 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किए। बता दें कि 27 मार्च के बाद एफपीआई इनफ्लो का यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। यह जानकारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शनिवार को आए डेटा में मिली। इससे पहले गुरुवार को एफपीआई ने 5,746.5 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किए थे। नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के डेटा के मुताबिक, मई में अब तक एफपीआई की ओर से 18,620 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किए गए हैं।
- 17 May 2025 2:05 PM IST
केदारनाथ में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
केदारनाथ में एम्स ऋषिकेश के हेलिकॉप्टर एम्बुलेंस की क्रैश लैंडिंग करनी पड़ी। हेलिकॉप्टर के पिछले हिस्से में तकनीकी खराबी आने के कारण यह हादसा हुआ। हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे–एक डॉक्टर, एक पायलट और एक मेडिकल स्टाफ। तीनों सुरक्षित हैं। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि हेलिकॉप्टर को सही तरीके से उतार लिया गया। किसी को चोट नहीं आई।The helicopter of AIIMS Rishikesh's heli ambulance service crash-landed in Kedarnath due to damage to the rear part of the helicopter. All three passengers (one doctor, one Captain one medical staff) on board the helicopter are safe: Garhwal Commissioner Vinay Shankar Pandey to…
— ANI (@ANI) May 17, 2025