पाकिस्तान ने पहली बार कबूला बड़ा नुकसान: भारतीय एयर स्ट्राइक से 11 सैनिकों की मौत, 78 घायल; 40 नागरिक भी मारे गए

Pakistan Loss in Operation Sindoor: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक हुई। इसमें पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ। हालांकि इसके बारे में पाकिस्तान की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई थी। अब पाकिस्तान ने पहली बार भारत की कार्रवाई में हुए नुकसान की बात कबूली है।
पाकिस्तानी मीडिया ने कबूल किया नुकसान
पाकिस्तानी वेबसाइट DAWN ने ISPR (इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन) के हवाले से मंगलवार को इस बात की जानकारी दी कि भारत की एयर स्ट्राइक कार्रवाई में 11 सैनिकों की मौत हो गई और 78 सैनिक घायल हो गए। इसके अलावा गोलीबारी में 40 नागरिकों की जान चली गई। वहीं 121 से ज्यादा नागरिक घायल हो गए। पाकिस्तान ने यह भी कबूल किया कि भारतीय मिसाइल हमलों में पाकिस्तानी एयरफोर्स को भी भारी नुकसान हुआ है।
ISPR ने इन मामलों की दी जानकारी
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव तब हुआ, जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों का कनेक्शन पाकिस्तान से पाया गया। इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया और उन्हें तबाह कर दिया। इस हमले में हुए नुकसान को लेकर ISPR ने मरने वालों और एयरफोर्स पर हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी।
मरने वाले सैनिकों के बताए नाम
ISPR ने मरने वाले 6 सैन्य कर्मियों के नाम बताए। ISPR के अनुसार, भारतीय हमलों में मरने वाले 6 सैन्यकर्मियों के नाम नायक अब्दुल रहमान, लांस नायक दिलावर खान, नायक वकार खालिद, सिपाही अदील अकबर, इकरामुल्लाह और सिपाही निसार है। भारत द्वारा किए गए हमले में 5 एयरफोर्स अधिकारी भी मारे गए। इन अधिकारियों में स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ, कॉर्पोरल टेक्नीशियन फारूक, मुख्य टेक्नीशियन औरंगजेब, वरिष्ठ टेक्नीशियन मुबाशिर और वरिष्ठ टेक्नीशियन नजीब शामिल हैं।