London plane crash: लंदन में टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हुआ विमान, आग की लपटों में घिरा प्लेन, देखें वीडियो

London plane crash
X

लंदन में टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हुआ विमान

लंदन साउथेंड एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही क्रैश हुआ छोटा यात्री विमान, टेकऑफ के बाद भीषण आग लगी। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पुलिस और फायर ब्रिगेड तैनात।

London plane crash: लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट से रविवार दोपहर टेकऑफ करते ही एक छोटा यात्री विमान भीषण दुर्घटना का शिकार हो गया। उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद विमान में भीषण आग लग गई और पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार दिखाई दिया। इस खौफनाक हादसे के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।

Beech B200 सुपर किंग एयर विमान क्रैश

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त विमान एक Beech B200 सुपर किंग एयर था, जो नीदरलैंड्स के लेलिस्टैड के लिए रवाना हुआ था। यह एक जुड़वां इंजन वाला टर्बोप्रॉप जेट है। टेकऑफ के कुछ ही पलों बाद इसमें आग लग गई और विमान रनवे के पास ही क्रैश हो गया।

मौके पर पहुंची आपातकालीन टीमें

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और राहत दल मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे इस इलाके से दूर रहें ताकि राहत कार्य प्रभावित न हो।



प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?

घटना के चश्मदीदों ने इस दुर्घटना को "त्रासदीपूर्ण" करार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे से ठीक पहले कुछ लोग विमान चालक दल को हाथ हिलाकर अलविदा कह रहे थे।

कई फ्लाइट्स रद्द

एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि दुर्घटना के चलते रविवार दोपहर कम से कम 4 उड़ानें रद्द कर दी गईं। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि विमान में कितने लोग सवार थे और उनकी हालत कैसी है।

एयरपोर्ट प्रवक्ता का बयान

एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “आज दोपहर लंदन साउथेंड एयरपोर्ट पर एक विमान हादसा हुआ है। स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बचाव कार्य चलाया जा रहा है।”

अहमदाबाद प्लेन हादसा

बता दें, 12 जून 2025 को अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया की Boeing 787 Dreamliner (AI‑171) टेकऑफ़ से महज 30 सेकंड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में 242 में से केवल एक यात्री जीवित बचा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story