Global Times: चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स का X अकाउंट प्रतिबंधित; अपुष्ट खबरें चलाने पर कार्रवाई

Global Times' X Account banned
Global Times' X Account Block: भारत सरकार ने बुधवार (14 मई) को चीन के सरकारी मीडिया आउटलेट ग्लोबल टाइम्स का एक्स अकाउंट भारत में प्रतिबंधित कर दिया। उस पर भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच असत्यापित खबरें फैलाने का आरोप है। चीन में मौजूद भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पोस्ट करने से पहले तथ्यों की पुष्टि करने की चेतावनी दी थी।
भारतीय दूतावास ने अपने X हैंडल पर लिखा था-प्रिय ग्लोबल टाइम्स न्यूज़, हम आपको सलाह देंगे कि इस तरह की गलत सूचना को आगे बढ़ाने से पहले अपने तथ्यों को सत्यापित करें और अपने स्रोतों की जांच करें।
Chinese state mouthpiece 'Global Times' account withheld in India
— ANI Digital (@ani_digital) May 14, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/iiTIVmT44M#India #GlobalTimes #China pic.twitter.com/LEkhZ8dSME
जनता को गुमराह करने का प्रयास
भारतीय दूतावास के मुताबिक, पाकिस्तान समर्थक हैंडल ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में निराधार दावे फैला कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे। ग्लोबल टाइम्स ने भी ऐसे दावों को प्रसारित किया। दूतावास ने कहा, मीडिया आउटलेट द्वारा अपुष्ट जानकारी साझा करना पत्रकारिता की नैतिकता में गंभीर चूक है।