तूफान ने मचाई तबाही: अमेरिका में 21 की मौत, 6.50 लाख घरों की बिजली गुल

अमेरिका में 21 की मौत, 6.50 लाख घरों की बिजली गुल
X
अमेरिका में शुक्रवार को आए भीषण टॉर्नेडो और तूफान ने भीषण तबाही मचाई है। अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 50 हजार से अधिक घरों की बिजली गुल है।

US tornado: अमेरिका के मध्य और दक्षिणी राज्यों में शुक्रवार को आए भीषण टॉर्नेडो और तूफान ने भीषण तबाही मचाई है। केंटकी, मिसौरी सहित 12 राज्यों में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 50 हजार से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई है। मौसम विभाग ने इसे इस साल की सबसे भयानक प्राकृतिक आपदाओं में से एक बताया है।

केंटकी में सबसे ज्यादा नुकसान
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने बताया कि राज्य में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और यह संख्या बढ़ने की आशंका है। लॉरेल काउंटी में टॉर्नेडो ने इतनी भयानक तबाही मचाई कि I-75 हाइवे पर कारें उलट गईं और कई इमारतें ध्वस्त हो गईं। लंदन के मेयर रैंडल वेडल ने कहा, "मैंने आज तक ऐसी तबाही नहीं देखी। पूरा समुदाय त्राहिमाम कर रहा है।"

मिसौरी में 5 लोगों की मौत

मिसौरी के सेंट लुइस में 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5,000 से अधिक घर इस तूफान से प्रभावित हुए हैं। एक चर्च के ध्वस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को बचा लिया गया। सेंट लुइस चिल्ड्रन हॉस्पिटल में 15 और बार्न्स-यहूदी अस्पताल में 20-30 घायलों को भर्ती कराया गया है। स्कॉट काउंटी में दो और लोगों की मौत हुई है।

राहत और बचाव कार्य जारी

प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत शिविर स्थापित किए हैं। केंटकी के एक हाई स्कूल में इमरजेंसी शेल्टर बनाया गया है, जहां खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है। लॉरेल काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता गिल्बर्ट एक्सिआर्डो ने बताया कि बचाव दल रातभर लोगों को ढूंढने में जुटे रहे।

आने वाले दिनों में और खतरा

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह तूफानी अब टेक्सास, ओक्लाहोमा और अर्कांसस की ओर बढ़ रहा है। शनिवार को इन क्षेत्रों में भीषण हवाओं, बड़े आकार के ओलों और संभावित टॉर्नेडो का खतरा बना हुआ है। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story