तूफान ने मचाई तबाही: अमेरिका में 21 की मौत, 6.50 लाख घरों की बिजली गुल

US tornado: अमेरिका के मध्य और दक्षिणी राज्यों में शुक्रवार को आए भीषण टॉर्नेडो और तूफान ने भीषण तबाही मचाई है। केंटकी, मिसौरी सहित 12 राज्यों में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 50 हजार से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई है। मौसम विभाग ने इसे इस साल की सबसे भयानक प्राकृतिक आपदाओं में से एक बताया है।
केंटकी में सबसे ज्यादा नुकसान
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने बताया कि राज्य में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और यह संख्या बढ़ने की आशंका है। लॉरेल काउंटी में टॉर्नेडो ने इतनी भयानक तबाही मचाई कि I-75 हाइवे पर कारें उलट गईं और कई इमारतें ध्वस्त हो गईं। लंदन के मेयर रैंडल वेडल ने कहा, "मैंने आज तक ऐसी तबाही नहीं देखी। पूरा समुदाय त्राहिमाम कर रहा है।"
Extreme damage shown on this video. Thank you to @bclemms for this drone footage, showing us the first of the catastrophic situation that occured last night. https://t.co/4Qo20Ke96O pic.twitter.com/mX1PtUdrgJ
— TOC | Tornado Outbreak Coverage (@angewfive060924) May 17, 2025
मिसौरी में 5 लोगों की मौत
मिसौरी के सेंट लुइस में 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5,000 से अधिक घर इस तूफान से प्रभावित हुए हैं। एक चर्च के ध्वस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को बचा लिया गया। सेंट लुइस चिल्ड्रन हॉस्पिटल में 15 और बार्न्स-यहूदी अस्पताल में 20-30 घायलों को भर्ती कराया गया है। स्कॉट काउंटी में दो और लोगों की मौत हुई है।
🚨🇺🇸 Somerset, Kentucky, US
— Concerned Citizen (@BGatesIsaPyscho) May 17, 2025
Emergency teams respond as yet another Tornado rips across The State.
So many violent hurricanes & tornadoes lately - must be Climate Change? pic.twitter.com/P4xOAjMVu6
राहत और बचाव कार्य जारी
प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत शिविर स्थापित किए हैं। केंटकी के एक हाई स्कूल में इमरजेंसी शेल्टर बनाया गया है, जहां खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है। लॉरेल काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता गिल्बर्ट एक्सिआर्डो ने बताया कि बचाव दल रातभर लोगों को ढूंढने में जुटे रहे।
A powerful tornado touched down north of St. Louis, Missouri ( USA) earlier this afternoon, damaging several homes and leaving a path of destruction in its wake. #mowx
— #كابتن_غازي_عبداللطيف (@CaptainGhazi) May 17, 2025
pic.twitter.com/m1Qg8O9t2M
आने वाले दिनों में और खतरा
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह तूफानी अब टेक्सास, ओक्लाहोमा और अर्कांसस की ओर बढ़ रहा है। शनिवार को इन क्षेत्रों में भीषण हवाओं, बड़े आकार के ओलों और संभावित टॉर्नेडो का खतरा बना हुआ है। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।