Vodafone Idea का 5G विस्तार: 23 नए शहरों में शुरू होगी सर्विस, ₹299 में अनलिमिटेड 5G डेटा

Vi 5G सेवा अब 23 नए शहरों में लॉन्च
Vi 5G: भारत में 5G सेवाओं के तेजी से विस्तार के बीच Vodafone Idea (Vi) ने एक और बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने सोमवार को घोषणा की कि वह अपनी 5G सेवाओं को 23 नए शहरों में शुरू करने जा रही है। इससे पहले Vi ने मुंबई, दिल्ली-NCR, बेंगलुरु, पटना और चंडीगढ़ जैसे शहरों में 5G सेवा की शुरुआत की थी।
ये हैं वो 23 शहर जहां Vi की 5G सेवा जल्द शुरू होगी
अहमदाबाद, आगरा, औरंगाबाद, कोझिकोड, कोचीन, देहरादून, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मलप्पुरम, मेरठ, नागपुर, नासिक, पुणे, राजकोट, सोनीपत, सूरत, सिलीगुड़ी, त्रिवेंद्रम, वडोदरा और विशाखापत्तनम।
कंपनी ने बताया कि ये विस्तार 17 प्रायोरिटी सर्किल्स के अंतर्गत किया जा रहा है, जिनके लिए Vi ने पहले ही 5G स्पेक्ट्रम हासिल कर लिया है।
क्या मिलेगा ग्राहकों को?
- 5G-इनेबल्ड स्मार्टफोन वाले ग्राहकों को जैसे ही उनके शहर में नेटवर्क लाइव होगा, तुरंत 5G सेवाओं का लाभ मिलेगा।
- इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत Vi ₹299 से शुरू होने वाले प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डेटा दे रहा है।
Vi के अनुसार, जिन शहरों में पहले से 5G सेवा चालू है, वहां 70% से अधिक योग्य यूजर्स इस नेटवर्क से जुड़ चुके हैं।
AI से होगा कंट्रोल
वोडाफोन आईडिया अपने 5G नेटवर्क में AI-पावर्ड Self-Organising Networks (SON) का इस्तेमाल कर रहा है जिससे नेटवर्क की परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशिएंसी दोनों में सुधार हो सके।
ग्लोबल कंपनियों के साथ गठजोड़
Vi ने Nokia, Ericsson और Samsung जैसी ग्लोबल टेक कंपनियों के साथ साझेदारी की है, ताकि 4G और 5G इंफ्रास्ट्रक्चर का एकीकरण बेहतर तरीके से हो सके।
छह महीने में 1 लाख नए टावर लगाना लक्ष्य
Vi ने हाल ही में अपने ब्रांड कैंपेन में कहा था कि वह छह महीनों में 1 लाख नए टावर लगाएगा, जिससे देशभर में नेटवर्क एक्सपीरियंस और मजबूत होगा।