Viral Video: युवक ने ट्रेन के नीचे लेटकर बनाई रील, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Viral Video: राजस्थान के बालोतरा में एक युवक ने सोशल मीडिया पर चर्चा में आने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। युवक ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर एक वीडियो रील बनाई, जिसमें वह अपने ऊपर से ट्रेन गुजरते हुए दिखाता है। यह वीडियो जैसे ही इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आ गई और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। देखें वीडियो...
बालोतरा में जान जोखिम में डालकर रील बनाने वाला कमलेश मेघवाल गिरफ्तार pic.twitter.com/3OfWSIkasl
— Hemant Kumar (@hemantkumarnews) June 21, 2025
जानलेवा स्टंट बना गिरफ्तारी की वजह
18 सेकंड की इस वीडियो में युवक रेल की पटरियों के बीच उल्टा लेटा हुआ नजर आता है। जैसे ही ट्रेन नजदीक आती है, वह अपना चेहरा नीचे झुका लेता है और ट्रेन के गुजरने के बाद हंसते हुए उठता है। यह खतरनाक स्टंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
इंस्टाग्राम से हुई युवक की पहचान
वीडियो में इस्तेमाल की गई इंस्टाग्राम आईडी के आधार पर युवक की पहचान कमलेश पुत्र शिवलाल, निवासी तिलवाड़ा (थाना जसोल) के रूप में हुई। पुलिस टीम ने एएसआई राकेश कुमार के नेतृत्व में युवक को डिटेन किया। चूंकि यह मामला रेलवे क्षेत्राधिकार में आता है, इसलिए आगे की कार्रवाई के लिए उसे आरपीएफ बालोतरा को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने जारी किया माफीनामा वीडियो
गिरफ्तारी के बाद युवक से पूछताछ की गई और उससे माफी मंगवाते हुए एक वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें युवक अपने किए पर खेद जताते हुए नजर आता है।
पुलिस का साइबर निगरानी अभियान जारी
बालोतरा एसपी अमित जैन ने बताया कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस प्रकार की खतरनाक और गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। एएसपी गोपाल सिंह भाटी के नेतृत्व में साइबर पेट्रोलिंग और निगरानी अभियान लगातार जारी है।