Exclusive: छत्तीसगढ़ कैसे बना और कहां पहुंचा? पूर्व CM डॉ. रमन सिंह ने 25 साल के सफर पर किए बड़े खुलासे

वीडियो इंटरव्यू: कैसे बना छत्तीसगढ़ और कितना बदला? डॉ. रमन सिंह ने 25 साल के सफर पर खोले कई राज.
Exclusive Interview Dr Raman Singh: छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 साल पूरे होने के मौके पर inh और हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से खास बातचीत की। यह इंटरव्यू सिर्फ एक संवाद नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की राजनीतिक, सामाजिक और विकास यात्रा का साक्षात दस्तावेज है।
डॉ. रमन सिंह छत्तीसगढ़ की सियासत की एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने 15 साल तक राज्य का मुख्यमंत्री के रूप में नेतृत्व किया है। उन्होंने बताया कि साल 2000 में छत्तीसगढ़ कैसा था और आज कहां पहुंचा है। उन्होंने ये भी बताया कि इन 25 सालों में छत्तीसगढ़ ने किन-किन क्षेत्रों में ऐतिहासिक प्रगति की है।
इस बातचीत में उन्होंने राज्य निर्माण के शुरुआती संघर्ष, विकास की प्राथमिकताओं और आने वाले 25 सालों की दिशा पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने नई विधानसभा के बारे में खास जानकारी साझा की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंधों के बारे में भी खुलकर बातचीत की।

