Realme 27 मई को मचाएगा धमाल: GT 7 और GT 7T फोन के साथ ला रहा नया Dream Edition, मिलेगा खास डिजाइन और F1 कार जैसी रफ्तार!

Realme GT 7 Dream Edition
Realme GT 7 Dream Edition: रियलमी मई 2025 के अंत में भारत समेत अन्य ग्लोबली मार्केट अपने दो धमाकेदार Realme GT 7 और GT 7Tस्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। अब खबरें है कि, ब्रांड इन दो शक्तिशाली स्मार्टफोन के साथ-साथ एक और नया Realme GT 7 Dream Edition भी लॉन्च करेगा। यह स्पेशल एडिशन एक खास डिज़ाइन के साथ आ सकता है, लेकिन इसके अंदरूनी स्पेसिफिकेशन GT 7 जैसे ही रहने की संभावना है। रियलमी GT 7 के MediaTek Dimensity 9400e SoC पर चलने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। यहां हम इस नए ड्रीम एडिशन हैंडसेट के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme GT 7 Dream Edition कब होगा लॉन्च?
Realme ने शुक्रवार को एक X (पूर्व में Twitter) पोस्ट को शेयर कर घोषणा की है कि Realme GT 7 Dream Edition को 27 मई को स्टैंडर्ड GT 7 और GT 7T मॉडल के साथ लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट दोपहर 1:30 बजे IST से शुरू होगा। यह देश में Amazon के ज़रिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
हालांकि टीज़र में फोन का डिज़ाइन नहीं दिखाया गया है, लेकिन इसमें एक कवर के नीचे एक F1 रेसिंग कार को दिखाया गया है। इससे संकेत मिलता है कि रियलमी GT 7 ड्रीम एडिशन में कस्टम आइकॉन्स और थीम्स, यूनिक डिज़ाइन एलिमेंट्स और एक्सक्लूसिव पैकेजिंग हो सकती है, जो इसे स्टैंडर्ड वर्जन से अलग बनाएगी।
Realme के पिछले स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन की तरह, आने वाला मॉडल भी अलग डिज़ाइन के साथ ओरिजिनल Realme GT 7 से अलग दिख सकता है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल की स्पेसिफिकेशन बरकरार रहेगी।
Realme GT 7 सीरीज में मिलेंगे ये खास फीचर्स
कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि आने वाला Realme GT 7 IceSense Blue और IceSense Black कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 120W वायर्ड चार्जिंग के साथ 7,000mAh की बैटरी होगी। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9400e SoC होगा।
Realme GT 7 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 6,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच 1.5K LTPS AMOLED डिस्प्ले होने की अफवाह है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है।
हाल ही में आई एक लीक के अनुसार, Realme GT 7 की कीमत 2GB RAM + 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए EUR 799 (लगभग 77,000 रुपये) होगी।