iPhone 17 Leak: लॉन्च से 3 महीने पहले ही कैमरा, डिस्प्ले और डिजाइन से उठा पर्दा! जानें खासियत

iPhone 17 series के कैमरा, डिजाइन और चिप में बड़ा बदलाव किया जा सकता है।
iPhone 17 Series Leak Update: Apple के मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन सीरीज iPhone 17 के लॉन्च में अभी तीन महीने का समय बाकि हैं, लेकिन लीक और रिपोर्ट्स ने पहले ही इसका पूरा खाका पेश कर दिया है। इस बार कंपनी सिर्फ हार्डवेयर नहीं, बल्कि डिज़ाइन, डिस्प्ले और कैमरा तक में बड़ा बदलाव करने जा रही है। इस बीच, सबसे ज्यादा चर्चा नए iPhone 17 Air मॉडल की हो रही है, जो अब तक का सबसे पतला और हल्का iPhone हो सकता है। साथ ही, सभी मॉडल्स में 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले, 24MP सेल्फी कैमरा और Apple का खुद का 5G मॉडम मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं अब तक सामने आई सबसे बड़ी लीक और iPhone 17 सीरीज़ से जुड़ी अहम जानकारियां।
iPhone 17 में Apple का बड़ा गेमप्लान
एप्पल अपनी नई iPhone 17 सीरीज़ में बड़ा गेमप्लान करने की तैयारी में है। हालांकि, ब्रांड हर बार के जैसे इस बार भी इस सीरीज में 4 मॉडल को लॉन्च कर सकती हैं, लेकिन एक बड़ा बदलाव ये होगा कि कंपनी द्वारा Plus मॉडल को बंद किया जा सकता है। उसकी जगह एक नया iPhone 17 Air नाम का पतला और हल्का मॉडल लाया जा सकता है। यह मॉडल इस प्रकार होंगे-
1. iPhone 17: 6.1-इंच डिस्प्ले
2. iPhone 17 Air: 6.6-इंच डिस्प्ले (बहुत पतला डिज़ाइन)
3. iPhone 17 Pro: 6.3-इंच डिस्प्ले
4. iPhone 17 Pro Max: 6.9-इंच डिस्प्ले
iPhone 17 Air के इतने पतले होने की चर्चा है कि Apple को USB-C पोर्ट को थोड़ा साइड में लगाना पड़ेगा है और शायद इसमें डुअल कैमरा या दूसरा स्पीकर न हो।
iPhone 17 series: डिजाइन में बड़ा बदलाव और नए मटेरियल
एप्पल इस बार iPhone 17 सीरीज के डिज़ाइन में भी बड़ा बदलाव करने जा रहा है। आने वाले iPhone 17 Pro Max में कैमरा मॉड्यूल स्क्वायर शेप के बजाय आयताकार (rectangular) हो सकता है। सभी मॉडल में एलुमिनियम फ्रेम हो सकता है (सिर्फ Air में खास टाइटेनियम-अलुमिनियम मिश्र धातु)। Pro Max में छोटा Dynamic Island हो सकता है, जिसकी वजह से Face ID के लिए metalens टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जा सकती है।
iPhone 17 series: डिस्प्ले और कैमरा अपग्रेड
सामने आई लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब सभी iPhone 17 मॉडल्स में 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले होगा (पहले सिर्फ Pro में था)। साथ ही, Always-On Display फीचर्स भी सभी मॉडल्स में हो सकता है। इसके अलावा फोन में सेल्फी कैमरा 12MP से बढ़ाकर 24MP किया जा सकता है, जो एक बड़ा अपग्रेडशन होगा। वहीं, Pro Max मॉडल में 48MP का टेट्राप्रिज़्म टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है, जो फोन की कैमरा क्वालिटी को पहले से भी अधिक बढ़ा देगा।
इसके अलावा, आईफोन 17 सीरीज का मुख्य आकर्षण Air मॉडल में एक ही 48MP वाइड कैमरा मिलने की उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार वैरिएबल अपर्चर सिस्टम भी किसी मॉडल में आ सकता है।
iPhone 17 series: परफॉर्मेंस और Apple का खुद का 5G चिप
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो, नई सीरीज का बेस वेरिएंट iPhone 17 और पॉपुलर 17 Air मॉडल में A19 चिप दी जा सकती हैं। वहीं, Pro और Pro Max मॉडल A19 Pro चिप पर रन करेंगे। इनमें 12GB तक रैम मिलेगी, जबकि पहले 8GB रैम हुआ करती थी। सबसे खास बात है कि, इस बार iPhone 17 Air में Apple की खुद की 5G मॉडम हो सकती है (Qualcomm की जगह)।
iPhone 17 series: कूलिंग सिस्टम और बैटरी
एप्पल अपनी आईफोन 17 सीरीज के साथ सभी को चौंकाने वाला है। फोन में शानदार, कैमरा डिस्प्ले, डिजाइन समेत परफॉर्मेंस को स्मूद रखने के लिए Pro Max वेरिएंट में vapour chamber + ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम हो सकता है, जो फोन के अधिक यूज करने पर भी उसे हीट होने बचाएगा।
वहीं, Air मॉडल में पतले डिज़ाइन के कारण बैटरी 3000mAh से 4000mAh के बीच हो सकती है। बात करें फोन के वायर्ड चार्जिंग, तो अब सभी मॉडल में 35W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा, Pro मॉडल में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी आ सकती हैं।
iPhone 17 series: संभावित कीमत और लॉन्च डेट
एप्पल अपने गेमचेंजर स्मार्टफोन सीरीज को भारत सहित अन्य ग्लोबली मार्केट में हर बार की तरह यदि अपने लॉन्चिंग ट्रेंड को फॉलों करता है, तो iPhone 17 series सितंबर 2025 में दस्तक दे सकती हैं। अच्छी बात है यह कि iPhone 17 के बेस वेरिएंट की कीमत 1 लाख के अंदर होगी। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो, इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹79,900 रहने की उम्मीद है। वहीं, चर्चाओं में रहने वाला iPhone 17 Air की कीमत भी iPhone 16 Plus के आसपास, लगभग $900 (₹75,000-₹80,000) हो सकती है।