Alcatel की भारत में जोरदार वापसी!: ला रहा 108MP कैमरा और खास बटन वाले नए स्मार्टफोन, कीमत होगी इतनी

Alcatel V3 Ultra
Alcatel V3 Ultra Launch Update: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अब एक पुरानी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी 'Alcatel' फिर से सुर्खियों में है। TCL के तहत संचालित यह ब्रांड लंबे समय के बाद भारत में अपनी नई स्मार्टफोन V3 Series के साथ जोरदार वापसी करने जा रहा है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि Alcatel V3 Ultra को 27 मई को लॉन्च किया जाएगा।
हालांकि, इस टीजर में फोन के फीचर्स के बारें में कोई जानकारी नहीं मिलती हैं। लेकिन कई लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, इस अपकमिंग फोन में 108MP शानदार मेन कैमरा और स्टाइलस सपोर्ट होगा। साथ ही, इसमें एक खास ‘डेडिकेटेड स्मार्ट बटन’ जैसी मॉडर्न खूबियों भी जा सकती हैं।
Alcatel V3 Ultra की कीमत और उपलब्धता
इस बीच, कंपनी फोन को टीज करना भी शुरू कर दिया है। प्रोमो पोस्टर में मुताबिक इस फोन को भारत में 27 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसे Flipkart के जरिए बेचा जाएगा, जिसकी कीमत 30 हजार से कम रखी जा सकती हैं।
Alcatel V3 Ultra की भारत में होगी मैन्युफैक्चरिंग
खास बात है कि "Make in India" पहल के तहत इस स्मार्टफोन का निर्माण भारत में ही किया जा रहा है, जिससे यह लोकल मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ावा देगा। इस दमदार डिवाइस में कई एडवांस खूबियाँ होंगी, जो Xiaomi, Realme और अन्य चीनी ब्रांड्स को तगड़ी टक्कर देगा।
Alcatel V3 Ultra: फीचर्स (संभावित)
सामने आई लीक रिपोर्ट्स की मानें तो, अपकमिंग अल्काटेल V3 अल्ट्रा फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट पर चल सकता है। कहा जा रहा है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर होगा। इसमें 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,010mAh की बैटरी हो सकती है। अफवाह है कि अल्काटेल V3 अल्ट्रा देश में 30,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा।