Alcatel V3 Series: दमदार फीचर्स से लैस एक साथ 3 स्मार्टफोन्स देंगे दस्तक, देखें लॉन्च डेट

दमदार फीचर्स से लैस एक साथ 3 स्मार्टफोन्स देंगे दस्तक, देखें लॉन्च डेट
X
Alcatel V3 Series के स्मार्टफोन्स- Alcatel V3 Ultra, V3 Pro और V3 Classic भारत में 27 मई को लॉन्च होंगे। ये फोन्स दमदार फीचर्स से लैस होंगे।

Alcatel V3 Series: TCL कम्युनिकेशन के अंतर्गत काम करने वाले मोबाइल ब्रांड Alcatel ने भारतीय बाजार के लिए अपनी V3 सीरीज के 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तारीख की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने 27 मई को Alcatel V3 Ultra, V3 Pro और V3 Classic मॉडल्स लॉन्च करने का ऐलान किया है। ये स्मार्टफोन्स हाई-एंड फीचर्स और मिड-रेंज प्राइस के साथ दस्तक देंगे।

'मेड इन इंडिया' है फोन
Alcatel ने भारतीय निर्माता Dixon Technologies के साथ साझेदारी करते हुए इन स्मार्टफोन्स को भारत में ही निर्मित किया है। TCL इंडिया के CEO माधव शेठ ने बताया कि यह लॉन्च Nxtcell टीम के सहयोग से किया जाएगा और फ्लिपकार्ट के साथ विशेष साझेदारी में इन प्रोडक्ट्स को FK Minutes के माध्यम से भी बेचा जाएगा।

V3 Ultra में प्रीमियम फीचर्स
Alcatel V3 Ultra के टीजर से पता चला है कि यह स्मार्टफोन एक स्टाइलस पेन के साथ आएगा और इसमें विशेष डिस्प्ले टेक्नोलॉजी होगी जो यूजर्स को रीडिंग, वॉचिंग और क्रिएटिव कार्यों के लिए समर्पित मोड प्रदान करेगी। कंपनी का दावा है कि यह सीरीज भारतीय बाजार में मिड-रेंज सेगमेंट में नए मानक स्थापित करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story