Video: ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान गंगा नदी में डूबने से एक युवक की मौत, वीडियो वायरल

Rishikesh: उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक दर्दनाक हादसा हो गया। राफ्टिंग के दौरान गंगा नदी में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मृतक युवक की पहचान सागर नेगी के रूप में हुई है। देखें वीडियो।
ऋषिकेश में गरुण चट्टी के पास राफ्टिंग के दौरान एक राफ्ट गंगा की तेज धार में पलट गई। सभी राइडर्स एक-एक करके राफ्ट में चढ़ गए, लेकिन एक शख्स बेहोश होने की वजह से नहीं चढ़ पाया। जब तक उसे पानी से बाहर निकाला, तब तक मौत हो चुकी थी। pic.twitter.com/E4wHWJMbYZ
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 18, 2025
ऋषिकेश में हर साल लाखों की तादात में पर्यटक आते हैं। यहां लोग आध्यात्मिक उद्देश्य से भी आते हैं, जबकि युवा आम तौर पर मनोरंजन के लिए आते हैं और रिवर राफ्टिंग और बंजी जंपिंग जैसी गतिविधियों में शामिल होते हैं। रिवर राफ्टिंग की सुरक्षा को लेकर हमेशा सवाल उठते हैं।
डूबने से हुई मौत
बुधवार को यहां से एक दुखद घटना सामने आई। जिसमें टिहरी जिले के ऋषिकेश के मुनिकीरेती इलाके में शिवपुरी से शुरू हुई राफ्टिंग के दौरान देहरादून के एक युवक गंगा नदी में डूब गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। यह घटना उस दौरान हुई जब एक राफ्ट अचानक से हिलने लगी और उसमें सवार एक पर्यटक संतुलन खोकर गरुड़ चट्टी पुल के पास गंगा नदी में गिर गया।
वीडियो वायरल
अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतक की पहचान सागर नेगी के रूप में हुई है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सागर को चप्पू चलाकर राफ्ट पर वापस चढ़ने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान नदी का बहाव इतना तेज था कि उसे बचाया नहीं जा सका। रेस्क्यू टीम ने सागर के शव को गंगा नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।