उत्तराखंड में बादल फटे: देहरादून की सांग नदी और मसूरी के कैंपटी फॉल में बाढ़; ऋषिकेश में सड़क जाम, टूरिस्ट फंसे

Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड के देहरादून में बादल फटने से सांग नदी में अचानक बाढ़ आ गई। कैंपटी फॉल का मलबा सड़क पर आ गया, जिस कारण आवागमन ठप हो गया। टूरिस्ट रास्ते में फंस गए। बचाव दल ने उन्हें सुरक्षित निकाला। ऋषिकेश के पास सड़क जाम होने से चारधाम यात्रा भी कुछ देर तक प्रभावित रही।
चार धाम यात्रा प्रभावित
देहरादून और मसूरी के विभिन्न इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है। बारिश और बादल फटने से मालदेवता स्थित सोंग नदी अचानक उफान में आ गई। मसूरी स्थित कैंपटी फॉल का जल स्तर भी तेजी से बढ़ा। मौमस के इस रौद्र रूप से लोग चिंतित हैं। चार धाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं की परेशानी भी बढ़ गई है। कैंपटी फॉल के जरिए आया मलबा दुकानों में घुस गया।
#देहरादून में बादल फटने से सांग नदी में आई बाढ़, टूरिस्ट फंसे pic.twitter.com/YI1WIgG2ge
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) May 5, 2025
उत्तराखंड में आज का मौसम
देहरादून मौसम विभाग ने सोमवार को भी हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। बताया कि राज्य के पहाड़ी जिलों में कुछ जगह गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज बारिश की संभावना है। झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटे) चलने की संभावना है।
Rajasthan: Heavy rainfall has caused waterlogging and damage in Bhilwara. pic.twitter.com/agbeADV0fj
— IANS (@ians_india) May 5, 2025
राजस्थान में तेज बारिश, दीवार ढही
राजस्थान में भी रविवार को कई जिलों में बारिश हुई है। चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश से जलभराव की समस्या का समाना करना पड़ा। जबकि, भीलवाड़ा में तेज बारिश के चलते दीवार ढह गई। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।