चारधाम यात्रा Update: सभी हेली सेवाएं संचालित, सीएम धामी ने X पर लिखा-अफवाहों पर ध्यान नहीं दें; शेयर किया हेल्पलाइन नंबर

सीएम धामी ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा सुचारू रुप से चल रही है
Uttarakhand: केदारनाथ की हेली सेवा सुचारू रुप से चल रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स (x) पर इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
बता दें कि भारत-पाक तनाव के बीच हेली सेवा बंद होने की बात सामने आई। कुछ घंटों तक क्लियरेंस न होने के कारण केदारनाथ यात्रा बंद थी। जोकि अब सुचारू रूप से संचालित हो रही है।
4 लाख से अधिक श्रद्धालु ने किया दर्शन
सीएम ने लिखा, आप सभी को यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरी सुरक्षा और सुचारु व्यवस्था के साथ जारी है। अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु श्री केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के दर्शन कर चुके हैं।
प्रिय श्रद्धालुगण,
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 10, 2025
प्रदेश में चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित है। अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से संचालित हैं।
आपसे निवेदन है कि किसी भी प्रकार की अफ़वाह पर ध्यान न दें। प्रदेश सरकार आपके यात्रा…
अफवाहों पर ध्यान नहीं दें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ शब्दों में कहा है कि श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं पूरी तरह से संचालित हैं और सभी श्रद्धालु बिना किसी चिंता के यात्रा कर सकते हैं। प्रदेश सरकार लगातार आपके यात्रा अनुभव को सहज, सुरक्षित और यादगार बनाने के लिए तत्पर है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
CM ने कहा, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें। यदि आपको किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता की आवश्यकता हो, तो उत्तराखंड सरकार की हेल्पलाइन नंबर 1364 या 0135-1364 पर कॉल करके मदद प्राप्त कर सकते हैं।