हापुड़ में भीषण एक्सीडेंट: पुलिस वाहन से भिड़ी XUV कार, UP की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी गंभीर रूप से घायल; देखें Video

Gulab Devi accident, Hapur car accident, गुलाब देवी एक्सीडेंट, हापुड़ कार हादसा
X

हापुड़: कार एक्सीडेंट में घायल हुईं यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, अस्पताल में भर्ती

Gulab Devi Accident: उत्तर प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी हापुड़ में सड़क हादसे में घायल, सिर में चोट। एयरबैग नहीं खुले, MRI जांच जारी। जानें पूरा घटनाक्रम।

Gulab Devi Accident Hapur : उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी (70) सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। हापुड़ जिले में मंगलवार (8 जुलाई) को उनकी उनकी XUV कार पुलिस एस्कॉर्ट जीप से टकरा गई। मंत्री के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। स्टाफ के लोगों ने उन्हें रामा अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उपचार चल रहा।

मंत्री गुलाब देवी मंगलवार सुबह दिल्ली से मुरादाबाद जा रही थीं। तभी, पिलखुआ थाना क्षेत्र में छिजारसी टोल प्लाजा के पास एक निजी वाहन ने ब्रेक लगा दिया, जिससे उसके पीछे चल रही पुलिस जीप रुक गई और मंत्री की XUV आकर उसममें टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। अफसोस की बात है कि मंत्री की कार में एयरबैग तक नहीं खुले, जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोट आई।

अस्पताल में भर्ती, MRI जांच जारी

मंत्री गुलाब देवी को टोल प्लाजा से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित रामा अस्पताल लाया गया। अस्पताल में CMO डॉ. सुनील त्यागी की निगरानी में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। उनके सिर की MRI जांच की जा रही है। डीएम अभिषेक पांडे और एसपी ज्ञानंजय सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

ड्राइवर और पुलिस ने क्या कहा ?

XUV ड्राइवर सतबीर ने बताया कि मैंने जैसे ही टोल पार किया, गेयर ठीक से लगा भी नहीं पाया था कि आगे वाली गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दी। पुलिस एस्कॉर्ट ने भी ब्रेक लगा दी, जिससे बचने के प्रयास में हमारी गाड़ी टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पिलखुआ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन हटवाकर यातायात बहाल कराया।

गुलाब देवी का सियासी कॅरियर

  • गुलाब देवी पिछले 31 वर्षों से भाजपा में सक्रिय राजनीति कर रही हैं। वर्तमान में वह संभल जिले की चंदौसी सीट से विधायक और योगी सरकार में शिक्षा मंत्री हैं। यूपी के सभी भाजपा मुख्यमंत्रियों के साथ काम करने का उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है।
  • गुलाब देवी 2022 के विधानसभा चुनावी में जीत दर्ज कर पांचवीं बार विधायक और फिर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली। 28 मार्च 2022 को उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंत्री नियुक्त किया गया।
  • गुलाब देवी ने 2022 के चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार को 35,367 वोटों के अंतर से हराया था। संभल की 4 विधानसभा सीटों में से सिर्फ चंदौसी ही बीजेपी के खाते में आई है। अन्य सीटों पर सपा का कब्जा है।

डॉक्टरों की निगरानी में हैें गुलाब देवी
मंत्री गुलाब देवी की स्थिति फिलहाल निगरानी में है और डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। हादसे ने वीआईपी सुरक्षा, एस्कॉर्ट व्यवस्था और वाहन सुरक्षा जैसे मुद्दों को फिर से चर्चा में ला दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही उनकी स्थिति में सुधार होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story