सावन 2025: बाबा विश्वनाथ धाम में खास इंतजाम, जानें दर्शन प्रक्रिया और शृंगार की तिथियां

सावन 2025: बाबा विश्वनाथ धाम में खास इंतजाम, जानें दर्शन प्रक्रिया और शृंगार की तिथियां
Varanasi Kashi Vishwanath Darshan: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन 2025 के पावन महीने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। बाबा विश्वनाथ धाम में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने व्यापक इंतजाम किए हैं। उन्हें दर्शन के लिए तय मार्गों से ही प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान वीआईपी दर्शन पर पूर्णतः रोक रहेगी।
काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश मार्ग
श्री काशी मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि श्रद्धालु 5 गेट से विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। इनमें गेट नंबर 4 (मुख्य प्रवेश द्वार), नंदू फारिया, सिल्को गली, ढुंढिराज, सरस्वती फाटक, गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर के चलते ललिता घाट से प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
दिव्यांगजन व वृद्धों के लिए क्या इंतजाम?
गोदौलिया से मैदागिन तक निशुल्क ई-रिक्शा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। बच्चों, वृद्धों और दिव्यांगों के लिए यह सुविधा काफी लाभदायक होगी। शहर में जगह-जगह डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएंगी। जहां से श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के लाइव दर्शन कर सकेंगे।
वीआईपी दर्शन पूरी तरह प्रतिबंधित
इस बार किसी भी प्रकार के प्रोटोकॉल दर्शन नहीं होंगे। सभी श्रद्धालुओं को कतार में लगकर दर्शन करने होंगे। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति विशेष दर्शन या प्रसाद के बदले पैसे मांगे तो इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस या मंदिर कर्मचारी को दें।
सावन सोमवार को विशेष शृंगार दर्शन
सोमवार | तिथि | शृंगार प्रकार |
पहला | 14 जुलाई | चल प्रतिमा शृंगार |
दूसरा | 21 जुलाई | गौरी-शंकर (शंकर-पार्वती) शृंगार |
तीसरा | 28 जुलाई | अर्धनारीश्वर शृंगार |
चौथा | 4 अगस्त | रुद्राक्ष शृंगार |
पूर्णिमा | 9 अगस्त | झूला शृंगार |
बाबा विश्वनाथ धाम: चिकित्सकीय सुविधाएं
बाबा विश्वनाथ धाम में 5 जगह हेल्थ डेस्क स्थापित की गई हैं। इनमें तीन शिफ्टों में 2-2 डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है। सहयोगी स्टाफ और 2 एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। एक एंबुलेंस में एडवांस लाइफ सपोर्ट भी रहेगा।
खोया-पाया केंद्र और राहत सेवाएं
बाबा विश्वनाथ धाम में सावन महीने के दौरान 6 जगह खोया-पाया केंद्र स्थापित किए गए हैं। मंदिर प्रांगण, शंकराचार्य चौक, गेट नंबर 1 (गंगा निकास द्वार), गेट नंबर 2 (सरस्वती फाटक), गेट नंबर-4 और ललिता घाट पर स्थित इन घाटों पर एनाउंसमेंट की व्यवस्था भी गई है। जरूरतमंद मदद ले सकते हैं।
पेयजल और जलपान की सुविधा
बाबा विश्वनाथ मंदिर धाम क्षेत्र में श्रद्धलुओं के लिए ग्लूकोज/ORS घोल, बिस्किट, चॉकलेट, टॉफी वितरण की व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर में अतिरिक्त पेयजल काउंटर बनाए गए हैं। गुड़ और सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था की गई है। मंदिर प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु खाली पेट कतार में खड़े न हों और किसी दलाल के झांसे में न आएं।
काशी विश्वनाथ मंदिर का महत्व
काशी विश्वनाथ मंदिर भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। भगवान शिव को समर्पित यह धाम सदियों से आस्था का केंद्र रहा है। मान्यता है कि यहां दर्शन मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है।