साथ उठीं सगे भाइयों की अर्थियां: मथुरा में इंदौर का शर्मा परिवार दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत

Mathura Car Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार को भीषण सड़क एक्सीडेंट हो गया। इसमें इंदौर से शादी में शामिल होने आए सगे भाइयों की मौत हो गई। ऑटो पर सवार होकर यह लोग वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी छटीकरा देवी आटस मार्ग पर कृष्णा कुटीर के पास थार जीप ने टक्कर मार दी।
हादसे में इंदौर के राजनगर निवासी सगे भाई हुकुम चंद शर्मा (40), मुकेश शर्मा (45) और प्यारे लाल शर्मा (60) के अलावा मथुरा निवासी ऑटो ड्राइवर साबिर की मौत हो गई। जबकि, इंदौर निवासी शिवम शर्मा (20) गंभीर रूप से घायल हैं।
थार के बाद डंपर ने कुचला
हादसा इतना बीभत्स था कि मृतकों के शव पूरी तरह से चपक गए हैं। उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया था। मथुरा पुलिस ने बताया, थार की टक्कर के बाद टेंपो डंपर की चपेट में आ गई। जिससे ऑटो ड्राइवर और इंदौर निवासी 3 सगे भाइयों की मौत हो गई।
मोहल्ले में मातम
प्यारे लाल शर्मा पापड़ फैक्ट्री में काम करते थे। परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। हुकुम चंद शर्मा गाड़ियों की बॉडी बनाते थे। घर में पत्नी और बेटी सहित दो बेटे हैं। मुकेश शर्मा का गैरेज है। परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है। हादसे के बाद मोहल्ले में मातम छाया हुआ है।
सड़क पर चपक गए थे शरीर के टुकड़े
मृतकों के शव इंदौर लाने की स्थिति में नहीं हैं। शरीर के टुकड़े सड़क पर चिपक गए। फावड़े से समेटकर पीएम के लिए मर्चुरी पहुंचाया। लिहाजा, अंतिम संस्कार मथुरा में ही किया गया।