एयर फोर्स का शक्ति प्रदर्शन: शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर लैंड कराए लड़ाकू विमान; मिराज, जगुआर और राफेल ने दिखाई ताकत 

Air Force fighter planes
X
एयर फोर्स का शक्ति प्रदर्शन: शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर लैंड कराए लड़ाकू विमान; मिराज, जगुआर और राफेल ने दिखाई ताकत 
UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार (2 मई) को वायुसेना ने अपनी ताकत दिखाई। एयरफोर्स ने गंगा एक्सप्रेस-वे पर मिराज, जगुआर, और राफेल जैसे शक्तिशाली फाइटर प्लेन लैंड कराए।

UP News: भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव के बीच इंडियन एयरफोर्स ने शुक्रवार (2 मई) को उत्तर प्रदेश में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। यूपी के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी पर वायुसेना ने राफेल, मिराज और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों की लैंडिंग कराई। आंधी-तूफान के बीच एयरफोर्स की यह प्रेक्टिस दुश्मन देशों के लिए चेतावनी मानी जा रही है।

फाइटर जेट का रिहर्सल
शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर सबसे पहले एयरफोर्स के AN-32 लड़ाकू विमान ने 'टच एंड गो' का रिहर्सल किया। फिर दूसरे विमान लैंड कराए गए। तेज आंधी के चलते फाइटर जेट का रिहर्सल थोड़ा प्रभावित हुआ, तभी पायलट ने विमान का रुख हवा की दिशा में मोड़ दिया।

मालवाहक विमान भी उतारे
लड़ाकू विमानों के प्रदर्शन देखने के लिए 500 से अधिक स्कूली बच्चे बुलाए गए थे। गंगा एक्सप्रेस-वे पर बने 3 किलोमीटर लंबे रनवे पर मिराज, जगुआर, मिग-29 और राफेल विमानों के साथ मालवाहक विमान और हरक्यूलिस की भी लैंडिंग कराई गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story