मेरठ में भीषण हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर; उछलकर सड़क पर गिरे 3 युवक; तड़प-तड़प कर मौत

Meerut Road Accident
Meerut Road Accident: उत्तर प्रदेश के मेरठ में दर्दनाक हादसा हो गया। शनिवार (12 जुलाई) को ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। ठोकर लगते ही बाइक सवार 3 युवक सड़क पर गिरे। लहुलूहान युवक आधे घंटे तक तड़पते रहे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची। सभी को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एक्सीडेंट रोहटा थाना क्षेत्र में हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मजदूरी करते थे तीनों
कैथवाड़ी निवासी शहजाद (22) पुत्र अलाउद्दीन, अरशद (19) पुत्र रईसु, रोजू (18) पुत्र अब्दुल मेरठ में चल रहे मेट्रो के काम में मजदूरी करते थे। नाइट ड्यूटी करने के बाद शनिवार सुबह बाइक से तीनों अपने घर कैथवाड़ी जा रहे थे। 7 बजे रोहटा ब्लॉक के सामने सड़क पर अचानक एक युवक आ गया। युवक को बचाने के लिए बाइक सवार ने ब्रेक लगाया। तभी सामने से आ रही ईंटों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तीनों युवकों को कुचल दिया।
चाय पी रहा युवक भी घायल
टक्कर लगने के बाद ड्राइवर ने ब्रेक लगाया लेकिन ट्रैक्टर सहित ट्रॉली पलट गई। हादसे में घायल तीनों 30 मिनट तक तड़पते रहे। सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची। युवकों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि तीनों युवकों के परिजनों को सूचना दे दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पास चाय की दुकान पर चाय पी रहा एक युवक रजनीश भी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर घायल हो गया है। रजनीश का इलाज अस्पताल में चल रहा है।