'जनप्रतिनिधि नहीं बना सकते दबाव': किस बात पर भड़कीं देवरिया DM दिव्या मित्तल? MLA ने क्यों छोड़ी बैठक; जानिए सबकुछ

DM दिव्या मित्तल का ट्रांसफर विवाद पर कड़ा बयान: 'जनप्रतिनिधि दबाव नहीं बना सकते'
Divya Mittal Transfer Dispute: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल अपनी सख्त कार्यशैली को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ज़िला योजना समिति (दिशा) की बैठक में उन्होंने ट्रांसफर पोस्टिंग के मुद्दे पर टूक जवाब दे दिया। कहा, कोई भी जनप्रतिनिधि किसी अधिकारी को ट्रांसफर के लिए फोर्स नहीं कर सकता, यह शासनादेश भी है।
आईएएस दिव्या मित्तल का यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। उन्हें आमजन से भी व्यापक समर्थन मिल रहा है। वहीं यह घटना अब प्रशासनिक गरिमा बनाम जनप्रतिनिधियों के दबाव की बहस का केंद्र बन गई है।
क्या है पूरा मामला?
- देवरिया में गत दिवस सांसद शशांक मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई। इसमें राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, सपा सांसद रमाशंकर राजभर, विधायक दीपक मिश्रा समेत जिले के अन्य जनप्रतिनिधि व सभी विभाग प्रमुख भी मौजूद रहे।
- बैठक में बरहज विधायक दीपक मिश्रा ने महिला शिक्षिका के वेतन भुगतान और संविदा अकाउंटेंट के ट्रांसफर पर नाराजगी जताई। साथ ही बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) शालिनी श्रीवास्तव से इस मुद्दे पर कई बार बात की। इसके बावजूद उन्होंने मेरी बात को गंभीरता से नहीं लिया।
- विधायक मिश्रा ने अपने क्षेत्र की खराब सड़कों का मुद्दा भी उठाया। इस दौरान बैठक में मौजूद PWD अफसरों से जवाब मांगा तो बैठक का माहौल तनावपूर्ण हो गया। कहासुनी के बाद वे बैठक से उठकर बाहर निकल गए।
डीएम दिव्या मित्तल का सख्त जवाब
जनप्रतिनिधियों ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए जब ट्रांसफर-पोस्टिंग में अधिकारियों के असहयोग की बात कही तो जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने स्पष्ट जवाब दे दिया। उन्होंने कहा, किसी जनप्रतिनिधि को यह अधिकार नहीं है कि वह किसी अधिकारी पर ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए दबाव बनाए। यह कार्य केवल शासन स्तर पर तय होता है और इसके लिए स्पष्ट गाइडलाइंस हैं।
दिव्या मित्तल के इस बयान पर मीटिंग में मौजूद कुछ अधिकारियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। घटनाक्रम का पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कौन हैं दिव्या मित्तल?
- दिव्या मित्तल 2013 बैच की IAS अधिकारी हैं। अपनी सख्त कार्यशैली और पारदर्शी प्रशासन के लिए वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली IAS दिव्या मित्तल की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई है। उन्होंने B.Tech और MBA की डिग्री ले रखी है। लंदन में नौकरी के बाद भारत लौटीं और पति गगनदीप (2011 बैच के IAS अधिकारी) के साथ प्रशासनिक सेवा ज्वाइन करने का निर्णय लिया है।
- IAS दिव्या मित्तल ने पहले 2012 में UPSC पास कर IPS के रूप में सेवा शुरू की थी, लेकिन 2013 में दोबारा परीक्षा देकर IAS बन गईं और उत्तर प्रदेश कैडर प्राप्त किया।
सोशल मीडिया पर मिली सराहना
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने डीएम के इस स्टैंड की तारीफ की। कुछ ने लिखा कि "ऐसे ही ईमानदार अधिकारी लोकतंत्र की रक्षा करते हैं" तो कुछ ने कहा कि "ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर राजनीति खत्म होनी चाहिए। हालांकि, कुछ यूज़र्स ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल की ज़रूरत भी बताई।