Udaipur Violence: दो समुदायों में हिंसक झड़प, तलवारों से हमला कर दुकानें फूंकी, थाना मंडी इलाके में भारी बल तैनात

Udaipur Community clash
Udaipur Violence: राजस्थान के उदयपुर जिले में गुरुवार (15 मई) दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। नींबू खरीदने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया है। इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर आए। फिलहाल, कस्बे में तनाव का महौल है।
बाजार में मची अफरा तफरी
उदयपुर के थाना मंडी इलाके में इस घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हमलावरों ने आसपास खड़े ठेलों पर पथराव करते हुए कुछ ठेलों को आग के हवाले कर दिया। जिससे बाजार में अफरा तफरी मच गई। घायलों को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सहित चार थानों की पुलिस के मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर अतिरिक्त बल तैनात किया है।
घटना के बाद विरोध प्रदर्शन
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। पुलिस प्रशासन ने समझाइश देकर उन्हें शांत करा दिया है। कहा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी
हमले में शामिल लोगों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। जिसमें वह तलावरों के साथ दिखाई दे रहे हैं। एसपी योगेश गोयल ने देर रात मौका मुआयना करने के बाद बताया कि आपसी बहस के बाद विवाद बढ़ा था। फिलहाल मौके पर शांति है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है।