‘ऑपरेशन सिंदूर’: सेना के सम्मान में जयपुर में निकली तिरंगा यात्रा, सीएम भजनलाल शर्मा भी हुए शामिल

cm Bhajan lal sharma tiranga yatra
X
सीएम भजनलाल शर्मा
Jaipur: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए जयपुर से सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाल रही है।

Jaipur: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए जयपुर से सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाल रही है। जिसकी शुरुआत जयपुर से हो गई है। जयपुर में तिरंगा यात्रा अल्बर्ट हॉल से बड़ी चौपड़ तक निकाली जाएगी।



भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ दी। इसलिए सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए हमारी पार्टी तिरंगा यात्रा निकाल रही है। उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है। इस कार्यक्रम में आमजन की भागीदारी रहेगी। तिरंगा यात्रा संभाग स्तर के साथ ही जिला और विधानसभा क्षेत्रों में भी निकाली जाएगी।



सीएम भी रहे मौजूद
इस यात्रा की शुरुआत जयपुर में 15 मई सुबह 11 बजे अल्बर्ट हॉल से कर दी गई है। यात्रा न्यू गेट, बापू बाजार, सांगानेरी गेट होते हुए बड़ी चौपड़ तक जाएगी। जहां इसका समापन किया जाएगा। यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story