Jaipur: जयपुर के इन इलाकों में 1 महीने तक जाम की स्थिति, ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा; जानें नया रूट

जयपुर में 1 महीने तक जाम की स्थिति बनी रहेगी।
Jaipur: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जयपुर में 12 मई से अजमेर रोड स्थित एलिवेटेड रोड के नवीनीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था पर बदलाव किया गया है। निर्माण कार्य दो हिस्सों में पूरा किया जाएगा, जिसमें लगभग 1 महीने का समय लगेगा।
बता दें, अजमेर पुलिया से पुरानी चुंगी मजार और अजमेर पुलिया से श्याम नगर सब्जी मंडी तक दोनों ओर की एलिवेटेड सड़कों पर नवीनीकरण किया जा रहा है। जिसके लिए एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य का एक हिस्सा 15 दिन में पूरा किया जाएगा। तो वहीं दूसरा हिस्सा, मिशन कंपाउंड से श्याम नगर सब्जी मंडी तक, इसके बाद शुरू होगा। जिसमें भी करीब 15 दिन लगेंगे। यानी अगले एक महीने तक अजमेर रोड पर ट्रैफिक बाधित रहेगा।
पहले फेज में निर्माण नगर से संजय मार्ग टर्न तक
पहले चरण में निर्माण नगर से जयपुर एलिवेटेड रोड पर नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है। जिसकी वजह से निर्माण नगर एलिवेटेड चढ़ते समय डिवाइडर लगाकर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान बस और हल्के लोडिंग वाहन एलिवेटेड रोड के नीचे से पुरानी चुंगी, विजय द्वार, झारखंड मोड़ होते हुए हसनपुरा पीडब्ल्यूडी चौराहे से शहर पहुंचेंगे। इसके अलावा सभी वाहन भी इसी रूट से सोडाला होते हुए जाएंगे।
दूसरे फेज में संजय मार्ग टर्न से श्याम नगर सब्जी मंडी तक
दूसरे फेज में 2 चरणों में कार्य किया जाएगा। जिसके पहले चरण में संजय टर्न से भारत जोड़ो सेतू (टी-पॉइंट, सोडाला) तक कार्य होगा। इस दौरान अजमेर की ओर जाने वाला एलिवेटेड मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा। सड़क से गुजरने वाली बसें व हल्के वाहनों को नाटाणियों का चौराहा, पीडब्ल्यूडी चौराहा-हसनपुरा और झारखंड मोड़ होते हुए जाएंगे। वहीं सामान्य वाहन नाटाणियों का चौराहा-4 नंबर डिस्पेंसरी-सोडाला-न्यू सांगानेर रोड से होकर गुजरेंगे।
दूसरे चरण में भारत जोड़ो सेतू से श्याम नगर सब्ज़ी मंडी तक
इसके निर्माण के दौरान आधे भाग पर यातायात को समानांतर रूप से जारी रखते हुए कार्य किया जाएगा।