Satta king: ऑनलाइन सट्टे पर लगवा रहे थे दांव, अचानक आ धमकी पुलिस, 4 गिरफ्तार; बैंक डायरी उगलेगी बड़े राज

Satta king: राजस्थान सहित देशभर में सट्टेबाजी का खेल खूब फल-फूल रहा है। रोज लाखों-करोड़ों के दांव लग रहे हैं। पुलिस मौका मिलते ही सटोरियों को दबोच रही है। उदयपुर की हिरणमगरी पुलिस ने शुक्रवार (16 मई) को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस की विशेष टीम ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 4 आरोपियों को दबोचा है। पुलिस ने सटोरियों से 5 लैपटॉप और 8 मोबाइल भी जब्त किए हैं। पुलिस अब सट्टा किंग की तलाश में जुट गई है।
विशेष टीम ने दौड़ाकर दबोचा
उदयपुर पुलिस जुए-सट्टे के खिलाफ सख्त है। पुलिस की जिला विशेष टीम (DST) सटोरियों को दबोच रही है। पुलिस को सूचना मिली कि ऑनलाइन सट्टे का कारोबार जमकर चल रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर भीलवाड़ा के प्रतापनगर निवासी ऋषभ लोहार, रायपुर-भीलवाड़ के आदित्यराज सिंह चूंडावत, चंदेरिया-चित्तौड़गढ़ निवासी अभय वैष्णव, प्रतापनगर-भीलवाड़ा निवासी पवन जांगिड़ को दबोचा लिया।
बैंक डायरी भी बरामद
सटोरियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर सभी को दबोचा। पकड़े गए सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने 5 लैपटॉप, 8 मोबाइल, इंटरनेट राउटर और बैंक डायरी भी बरामदगी की है। आरोपियों को कोर्ट ने दो दिन के रिमांड पर भेजा है। पुलिस अब सटोरियों से कड़ी पूछताछ कर सट्ट किंग के बारे में जानकारी जुटा रही है।
(Disclaimer: देश में सट्टेबाजी गैर-कानूनी है। यह आर्थिक जोखिमों के आधीन है। इसमें लत लगना स्वाभाविक है। हरिभूमि डिजिटल किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी और हार-जीत के दावों को प्रमोट नहीं करता है)