कोटपूतली: मां के अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट में भिड़े दो भाई, एक चिता पर ही लेट गया; जानिए विवाद की वजह

कोटपूतली-बहरोड में मां की मौत के बाद गहनों के लिए दो भाई भिड़े, एक चिता पर लेट गया
Rajasthan Viral Incident: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया। अक्सर लोगों को बातचीत के दौरान सुनने को मिलता है कि घोर कलयुग आ गया है। इस वीडियो को देखकर भी ऐसा ही लगता है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक बेटे ने अपनी मरी हुई मां के चांदी के गहनों के लिए उसका अंतिम संस्कार रोक दिया।
स्वार्थ्य के इस दौर में लोग अपने रिश्तों भी खो दे रहे हैं। रिश्तों से ज्यादा स्वार्थ, पैसों और लालच की अहमियत है। अपने आसपास भी ऐसे मामले देखने को मिल जाते हैं। एक ऐसा ही मामला राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड जिले से सामने आया है। जानिए क्या है पूरा मामला..
चांदी का कड़ा बना विवाद की जड़
कोटपूतली-बहरोड जिले के विराटनगर में रहने वाली एक महिला का निधन हो गया। उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान उसके बेटे ने अंतिम संस्कार को ही रोक दिया। क्योंकि मां के चांदी के कड़े दूसरे भाइयों के पास था और वह बेटे को चाहिए था। इस बात को लेकर भाइयों में कहासुनी हो गई।
चांदी के कड़े के लिए रोका मां का अंतिम संस्कार
कहासुनी के बाद दोनों भाइयों ने अंतिम संस्कार को रोक दिया। इस दौरान एक भाई मां की चिता पर बैठ गया। उसने कहा कि जब तक उसे मां का चांदी का कड़ा नहीं मिल जाता। वह उस चिता से खड़ा नहीं होगा। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने बेटे को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं माने। काफी प्रयास के बाद महिला का अंतिम संस्कार हो सका। इस घटना ने मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर दिया।