दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: ट्रक में घुसी बस; मां-दो बेटे और दामाद की मौत

Road Accident: कोटा में ट्रक में घुसी बस, 4 की मौत।
Road Accident: राजस्थान के कोटा में भीषण हादसा हो गया। सगाई समारोह से लौट रहा 'सोनी परिवार' हादसे का शिकार हो गया। रविवार (13 जुलाई) को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दौड़ रही तेज रफ्तार मिनी बस (ट्रैवलर) के ड्राइवर को झपकी आ गई। ट्रैवलर आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में मां, दो बेटे और दामाद की दर्दनाक मौत हो गई। 10 लोग घायल हैं। एक्सीडेंट बुढ़ादित इलाके में हुआ।
हादसे में इनकी हुई मौत
करौली के सीताबाड़ी निवासी सोनी परिवार के 14 सदस्य मिनी बस (ट्रैवलर) में सवार होकर इंदौर पहुंचे। सगाई समारोह में शामिल हुए। खुशियां बांटी। शनिवार रात नौ बजे परिवार मिनी बस से करौली के लिए रवाना हुआ। रविवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर चंबल पुल के पास बस के ड्राइवर को झपकी आ गई। बस आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में सगे भाई अनिल सोनी (48) और ब्रजेश सोनी (45), मां गीता सोनी (63) और दामाद सुरेश सोनी (45) की मौत हो गई।
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
मिनी बस में सवार 10 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही बुढ़ादित पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को कोटा के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। पुलिस ने बताया कि हादसा देखकर लगता है कि मिनी बस की स्पीड काफी तेज थी। ट्रक से टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। बता दें कि अनिल और ब्रजेश ज्वेलर थे। सुरेश सरकारी टीचर थे। उनकी पोस्टिंग भरतपुर में थी।