Khelo India University Games 2025: जयपुर में होगा आयोजन, 4000+ एथलीटों की होगी भागीदारी

Khelo India University Games 2025: To be held in Jaipur.
X

Khelo India University Games 2025: जयपुर में होगा आयोजन, 4000+ एथलीटों की होगी भागीदारी

Khelo India University Games 2025 का आयोजन इस बार जयपुर में किया जाएगा, जिसकी मेजबानी र्णिमा विश्वविद्यालय और राजस्थान विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से करेंगे। देशभर के 200+ विश्वविद्यालयों से 4,000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जानें पिछले संस्करण की प्रमुख झलकियां और इस बार क्या खास रहेगा।

Khelo India University Games 2025: पूर्णिमा विश्वविद्यालय और राजस्थान विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 (KIUG 2025) की मेजबानी करेंगे, जो इस वर्ष नवंबर में जयपुर में आयोजित किए जाएंगे। यह खेलों का पाँचवां संस्करण होगा, जिसकी शुरुआत फरवरी 2020 में हुई थी।

प्रतिभागिता और इवेंट्स

इस बहु-खेल स्पर्धा में देशभर के 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के 4,000 से ज्यादा एथलीट भाग लेंगे। KIUG 2025 में कम से कम 20 खेल इवेंट्स शामिल होंगे, जो अंडर-25 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित किए जाएंगे।

खेल मंत्री का बयान

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने घोषणा की। उन्होंने x पर लिखा, 'यह गर्व की बात है कि राजस्थान पहली बार नवंबर 2025 में 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) की मेजबानी करने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित आयोजन 4000 से अधिक युवा एथलीटों और 200 से अधिक विश्वविद्यालयों को एक मंच पर लाएगा, जहां खेल प्रतिभा, एकता और युवा ऊर्जा का उत्सव मनाया जाएगा।'

पिछले संस्करण की उपलब्धियां (KIUG 2024 Highlights):

आयोजन: पूर्वोत्तर भारत (असम, मिजोरम, मेघालय आदि राज्यों में)

कुल पदक: 770 (240 स्वर्ण, 240 रजत, 290 कांस्य)

प्रतिभागी: 200+ यूनिवर्सिटी, 4,500 एथलीट

रिकॉर्ड: एथलेटिक्स में 8 नए रिकॉर्ड, जिनमें 5 पुरुषों ने बनाए

शीर्ष प्रदर्शन करने वाले एथलीट

प्रत्याशा रे (उत्कल यूनिवर्सिटी) – 4 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य

जेवियर माइकल डिसूजा (जैन यूनिवर्सिटी) – 4 स्वर्ण

टॉप यूनिवर्सिटी रैंकिंग (KIUG 2024):

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी- ओवरऑल चैंपियन

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी- 42 पदक (20 स्वर्ण)

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर- 51 पदक (12 स्वर्ण)

निष्कर्ष: Khelo India University Games 2025 राजस्थान में न केवल राज्य की खेल छवि को मजबूत करेंगे, बल्कि युवा खिलाड़ियों को भी एक उच्चस्तरीय मंच उपलब्ध कराएंगे। जयपुर इस आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है और देशभर के खेल प्रेमियों की नजर इस मेगा इवेंट पर होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story