Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, ई-मेल में लिखा- काट देंगे

Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा मेल खेल परिषद की आधिकारिक आईडी पर भेजा गया है, जिसमें सीएम के साथ ही राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव (IAS) नीरज के पवन को भी जान से मारने की धमकी लिखी है।
बता दें, धमकी भरे मेल में सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है। SMS स्टेडियम को पांचवीं बार धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस और साइबर सेल की टीम मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची है।
जरूरत पड़ी तो सीएम की भी हत्या कर देंगे: मेल में लिखा
मेल में लिखा "नीरज के पवन (IAS) की हत्या करके उसके टुकड़े सूटकेस में बंद कर देंगे, अगर पुलिस हमें पकड़ती है तो हम खुद को मानसिक रूप से बीमार बता कर छूट जाएंगे, क्योंकि हमारे पास पहले से ही मानसिक बीमारी का डॉक्टर सर्टिफिकेट है। पुलिस सो रही है वह कुछ नहीं कर सकती।" इसके साथ ही आगे लिखा कि अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भी हत्या कर देंगे।
पहचान छुपाने के लिए वीपीएन का कर रहे इस्तेमाल
जानकारी मिलते ही साइबर सेल की टीम एक्टिव हो गई है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि धमकी भरे ईमेल्स जर्मनी और नीदरलैंड्स सहित कई अन्य देशों के आईपी एड्रेस से भेजे गए हैं। जांच अधिकारियों का मानना है कि मेल भेजने वालों ने अपनी असली पहचान छुपाने के लिए वीपीएन (VPN) का इस्तेमाल किया है। फिलहाल पुलिस, मेल सर्वर और इंटरनेशनल एजेंसियों के सहयोग से आरोपियों की तलाश करने में जुटी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।