kota suicide case: 10वीं में कम नंबर आने से नाराज छात्र फंदे पर झूलकर दी जान

कोटा में 10वीं के छात्र ने फंदे पर झूलकर दी जान।
Kota Student Commits Suicide: राजस्थान के कोटा में बुधवार, 14 मई को एक छात्र ने आत्महत्या कर जान दे दी। 10वीं कक्षा में छात्र को कम नंबर मिले थे, जिससे वह काफी परेशान था। परिणाम आने के बाद उसने फंदे पर झूलकर जान दे दी। यह घटना कोटा के जवाहर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार छात्र अनिकेश (16) पुत्र प्रभात कुमार, मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। जो पिछले एक साल से कोटा में अपनी मां के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। 10वीं की परीक्षा का परिणाम आया तो उसे केवल 61 प्रतिशत मिले। जिसकी वजह से वह नाराज होकर फंदे पर लटक गया।
रिजल्ट कम आने से दुखी था अनिकेश
परिवार वालों ने बताया कि अनिकेश का सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट सोमवार की दोपहर को आया था। रिजल्ट देखते ही वह काफी शांत हो गया और खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद काफी देर तक बाहर नहीं आया तो मां ने दरवाजा खटखटाया, फिर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। घर वालों ने दरवाजा खोला तो देखकर दंग रह गए। क्योंकि अनिकेश पंखे से लटका मिला। आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसकी मौत होना बताया।
शव परिवार को सौंपा
अनिकेश की मां कोटा में बेटे के साथ रहती थीं और पिता गया (बिहार) में सशस्त्र सीमा बल (SSB) में तैनात हैं। जांच अधिकारी एसआई गोपाल लाल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।