Water Crisis: 'राज्य की नदियां सूखी, देने को एक बूंद नहीं पानी', भगवंत मान बोले- पंजाब के हालात बिगड़े तो... 

water crisis in punjab
X
पंजाब के सीएम भगवंत ने पेयजल संकट के लिए बीबीएमबी और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।
पंजाब के सीएम भगवंत मान का आरोप है कि बीबीएमबी बिना अनुमति लिए पंजाब के हक का पानी हरियाणा को दे रहा है। हम इस तरह की जबरदस्ती को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने बीबीएमबी के साथ ही बीजेपी को भी चेतावनी दे दी है।

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बनी है, वहीं दूसरी तरफ पंजाब और हरियाणा के बीच पानी के मुद्दे को लेकर अलग ही जंग चल रही है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने तो यहां तक चेतावनी दे दी है कि अगर पंजाब के पानी पर डाका डाला और पानी के मुद्दे को लेकर पंजाब में हालात बिगड़ते हैं, तो इसके लिए भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड और भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार होगी।

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के पानी को जबरन लूटने के लिए बीबीएमबी का इस्तेमाल पंजाब के खिलाफ किया जा रहा है। आज सुबह बीबीएमबी के चेयरमैन ने पंजाब की सहमति लिए बिना ही हरियाणा की ओर से पानी छोड़ने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरह की जबरदस्ती को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हमारा पानी चल रहा है, तभी हमारे चूल्हे जल रहे हैं।

भगवंत मान ने आरोप लगाया कि युद्ध जैसे हालातों में सरहदी राज्य होने के नाते हमें राहत देनी चाहिए लेकिन भाजपा ने हमारे लिए पानी का संकट पैदा कर दिया है। इस वजह से हम दोहरी मार झेल रहे हैं।

पंजाब के दरिया सूखे, एक बूंद देने को नहीं पानी

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के पास हरियाणा को देने के लिए एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं है। राज्य के ज्यादातर दरिया और स्रोत सूख चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब को अपनी सिंचाई की जरूरतें पूरी करने के लिए और भी पानी की जरूरत है। पानी की कमी के बावजूद पंजाब देश के लिए अनाज पैदा कर रहा है ताकि देश में अनाज की कमी न आए। उन्होंने चेताया कि अगर पानी की कमी के चलते पंजाब के हालात बिगड़ते हैं, तो इसके लिए बीबीएमबी और बीजेपी जिम्मेदार होंगे।

ये भी पढ़ें: बीबीएमबी चेयरमैन मनोज त्रिपाठी को AAP कार्यकर्ताओं ने बनाया बंधक, CM भगवंत मान बोले-पानी छोड़ने का ऑर्डर नहीं

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story