Punjab Politics: AAP नेता संजीव अरोड़ा ने छोड़ी राज्यसभा, सांसद पद से दिया इस्तीफा, अब संभालेंगे ये जिम्मेदारी

संजीव अरोड़ा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को इस्तीफा सौंपा।
Punjab Politics: पंजाब के लुधियाना वेस्ट से विधायक चुने जाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजीव अरोड़ा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मंगलवार को भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ को इस्तीफा सौंपा। उपराष्ट्रपति ने सांसद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। 10 अप्रैल, 2022 को संजीव अरोड़ा पहली बार पंजाब से सांसद चुने गए थे। उनका कार्यकाल 9 अप्रैल, 2028 तक था। हाल ही में पंजाब की लुधियाना वेस्ट की विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे, जिसमें AAP के संजीव अरोड़ा ने जीत हासिल की।
इसके बाद उन्होंने विधायक पद की शपथ भी ग्रहण की, जिसके चलते उन्हें सांसद के पद से इस्तीफा देना पड़ा। संविधान के मुताबिक, अगर कोई सांसद विधायकी चुनाव में जीत हासिल करके विधायक चुना जाता है, तो उसे सांसद पद से इस्तीफा देना पड़ता है क्योंकि वह सिर्फ एक पद पर बना रह सकता है।
23 जून को आए थे उपचुनाव के नतीजे
पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट से विधायक बनने के बाद संजीव अरोड़ा ने सांसद पद से इस्तीफा दिया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संविधान के अनुच्छेद 101, 3(B) के तहत तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया। 23 जून को लुधियाना वेस्ट सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आए थे, जिसमें संजीव अरोड़ा ने 10 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने कांग्रेस के भरत भूषण को हराया, जिन्हें 24,542 वोट मिले थे। वहीं, बीजेपी के उम्मीदवार जीवन गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे।
Hon'ble Vice-President of India and Chairman, Rajya Sabha, Shri Jagdeep Dhankhar has accepted the resignation of Shri Sanjeev Arora, Member of Council of States (Rajya Sabha) from Punjab with immediate effect, finding the same in conformity with Article 101 3(b) of the… pic.twitter.com/BasKiFfV9W
— Vice-President of India (@VPIndia) July 1, 2025
केजरीवाल जाएंगे राज्यसभा?
संजीव अरोड़ा के सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद पंजाब में एक राज्यसभा की सीट खाली हो गई है। इस सीट पर AAP अपने किसी दूसरे नेता को राज्यसभा भेज सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स का मानें, तो AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब की राज्यसभी सीट से चुनाव लड़ेंगे और राज्यसभा में जाएंगे। हालांकि केजरीवाल ने इस बात से इनकार कर दिया है।