Fire Incident: भिवंडी के रिचलैंड कॉम्पलेक्स में भीषण आग, विभिन्न कंपनियों के 22 गोदाम खाक; क्षेत्र में अफरातफरी

भिवंडी के रिचलैंड कॉम्पलेक्स में भीषण आग, विभिन्न कंपनियों के 22 गोदाम खाक; क्षेत्र में अफरातफरी
X

Thane Fire Incident: महाराष्ट्र के ठाणे जिले सोमवार (12 मई) को भीषण आग लग गई। भिवंडी के वडपे गांव स्थित रिचलैंड कॉम्पलेक्स में हुए इस अग्निहादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। में विभिन्न कंपनियों के 22 गोदाम जलकर खाक हो गए। करोड़ों के नुकसान की आशंका है।

भिवंडी के जिस रिचलैंड कंपाउंड में आग लगी है, उसमें विभिन्न कंपिनयों के 22 से ज्यादा गोदाम थे। जहां कैमिकल, प्रिंटिंग मशीनें, इलेक्ट्रॉनिक सामान, प्रोटीन पाउडर, कॉस्मेटिक सामग्री, कपड़े, जूते, फर्नीचर और मंडप सजावट का सामान रखा था। आगजनी के बाद सबकुछ जलकर खाक हो गया है।

आसपास का इलाका खाली कराया
रिचलैंड कम्पाउंड में आग सुबह तीन चार बजे के आसपास लगी। यह इतनी भीषण थी कि कई किमी दूर से इसकी लपटें और आसमान पर धुएं का काला गुब्बार 8 से 10 किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था। पुलिस ने आसपास के इलाकों को भी खाली करा दिया है। फायर बिग्रेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story