Fire Incident: भिवंडी के रिचलैंड कॉम्पलेक्स में भीषण आग, विभिन्न कंपनियों के 22 गोदाम खाक; क्षेत्र में अफरातफरी

Thane Fire Incident: महाराष्ट्र के ठाणे जिले सोमवार (12 मई) को भीषण आग लग गई। भिवंडी के वडपे गांव स्थित रिचलैंड कॉम्पलेक्स में हुए इस अग्निहादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। में विभिन्न कंपनियों के 22 गोदाम जलकर खाक हो गए। करोड़ों के नुकसान की आशंका है।
भिवंडी के जिस रिचलैंड कंपाउंड में आग लगी है, उसमें विभिन्न कंपिनयों के 22 से ज्यादा गोदाम थे। जहां कैमिकल, प्रिंटिंग मशीनें, इलेक्ट्रॉनिक सामान, प्रोटीन पाउडर, कॉस्मेटिक सामग्री, कपड़े, जूते, फर्नीचर और मंडप सजावट का सामान रखा था। आगजनी के बाद सबकुछ जलकर खाक हो गया है।
#WATCH ठाणे, महाराष्ट्र: भिवंडी के रिचलैंड कंपाउंड में भीषण आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/YlN6GKWPt9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025
आसपास का इलाका खाली कराया
रिचलैंड कम्पाउंड में आग सुबह तीन चार बजे के आसपास लगी। यह इतनी भीषण थी कि कई किमी दूर से इसकी लपटें और आसमान पर धुएं का काला गुब्बार 8 से 10 किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था। पुलिस ने आसपास के इलाकों को भी खाली करा दिया है। फायर बिग्रेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।