पहलगाम हमला: आतंकवादियों की सूचना देने वाले को 10 लाख देगी शिवसेना, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे का बड़ा ऐलान

पहलगाम हमला: आतंकवादियों की सूचना देने वाले को 10 लाख देगी शिवसेना।
Pahalgam Attack: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम व शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाया है। उन्होंने ऐलान किया है कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल संदिग्धों की पहचान कराने और उनकी सूचना देने वाले को उनकी पार्टी 10 लाख रुपए इनाम देगी।
डिप्टी सीएम शिंदे ने गुरुवार (15 मई) शाम यह घोषणा जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा तीन संदिग्धों की तस्वीरें जारी करने के बाद की है। पुलिस भी आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए 20 लाख का इनाम घोषित किया है। शिवसेना ने कहा, हमारा उद्देश्य आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में लाना है।
डिप्टी सीएम शिंदे की आमजनता से अपील
एकनाथ शिंदे ने आतंकवाद से लड़ने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा, हमारा उद्देश्य अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाना है। आतंकवाद और इसका समर्थन करने वालों के खिलाफ हमारी पार्टी मजबूती से खड़ी है। नागरिकों से भी आग्रह है कि वह अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने में पुलिस का सहयोग करें। ताकि, दोषियों को जवाबदेह ठहराया जा सके और पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके।
पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की हत्या
जम्मू कश्मीर के पहलगाम 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इनमें 6 लोग महाराष्ट्र के भी थे। भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन केलर शुरू किया है। संदिग्धों के पोस्टर जारी उनके सूचना देने वालों के लिए 20 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया है। शिवसेना ने भी अपनी तरफ से 10 लाख का ईनाम घोषित किया है।