महाराष्ट्र: तीन बेटियों संग फंदे से लटकी मिली मां; भिवंडी में एक ही परिवार के 4 लोगों ने किया सुसाइड; हड़कंप

Bhiwandi Suicide Case: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में दुखद घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ सुसाइड कर लिया। भिवंडी पुलिस ने शनिवार सुबह चारो के शव उनके घर से बरामद किए हैं। सभी शव फंदे से लटके मिले हैं।
भिवंडी के फेने पाड़ा क्षेत्र में हुई इस घटना से हर कोई हैरान है। फिलहाल, वहज सामने नहीं आई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कृष्णदेव खराडे ने बताया कि चारो के शव रिकवर कर लिए गए हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Maharashtra: Senior Police Inspector Krushnadev Kharade, Bhiwandi Shahar Police Station, says, "Within the jurisdiction of Bhiwandi Police Station, a mother and three girls have been found dead. Investigation is currently underway" pic.twitter.com/v9DrPn1OpK
— IANS (@ians_india) May 3, 2025
ड्यूटी पर गया था पति
पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त पति घर पर नहीं था। देर रात वह ड्यूटी से लौटा तो दरवाजा नहीं खुला, उसने जब गेट तोड़कर अंदर पहुंचा तो चारो को फंदे से लटके देख उसके होश उड़ गए। तुरंत उसने पुलिस को सूचना दी।
पति से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। साथ ही पति व आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की वजह तलाशी जा रही है। पुलिस को सुसाइड नोट भी नहीं मिला।