Mumbai News: मुंबई के ED ऑफिस में लगी भीषण आग, जरूरी दस्तावेज जले; प्रभावित हो सकती जांच

Mumbai ED Office Fire Incident: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस में आग लग गई। दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित ED ऑफिस में रविवार (27 अप्रैल) सुबह हुई आगजनी की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन जरूरी दस्तावेज जलने की आशंका है। कई राजनेताओं और उद्योगपतियों के खिलाफ जारी जांच के दस्तावेज इसी ऑफिस में रखे थे।
रात 2:31 बजे मिली थी सूचना
अधिकारियों ने बताया कि कर्रिंभॉय रोड पर ग्रैंड होटल के पास स्थित बहुमंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तड़के 2:31 बजे फायर ब्रिगेड भेजी गई। दमकलकर्मी और बचाव दल करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 3:30 बजे आग को आग पर काबू पाया।
#WATCH | Maharashtra | Firefighting continues at Kaiser-I-Hind building, which houses Mumbai's ED office
— ANI (@ANI) April 27, 2025
The fire broke out at around 2:30 am. Fire engines rushed to the spot. Fire was updated to level 3 at around 4.21 am. No injuries reported: Mumbai Fire Department pic.twitter.com/p8YpJHxzYx
चौथी मंजिल तक पहुंची आग
अधिकारियों ने बताया कि पांच मंजिला इमारत में लगी यह आग चौथी मंजिल तक पहुंच गई थी। आग बुझाने के लिए आठ दमकल गाड़ियां, छह जंबो वॉटर टैंकर, एक एरियल लैडर, एक ब्रीदिंग अप्लायंस वैन, एक रेस्क्यू वैन, एक क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल और एम्बुलेंस समेत कई संसाधन लगाए गए। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
#WATCH | Prayagraj, UP | Fire tenders put out a fire at the Directorate of Education office in Sarojini Naidu Marg, which broke out early today. No casualties have been reported. pic.twitter.com/QUBuVMZt9l
— ANI (@ANI) April 27, 2025
शिक्षा निदेशालय में लगी आग
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सरोजिनी नायडू मार्ग स्थित शिक्षा निदेशालय कार्यालय में आग लग गई। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।