Road Accident Video: महाराष्ट्र में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, डिवाइडर से टकराई कार, 4 की मौत

अंबरनाथ फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा।
Road Accident Video: महाराष्ट्र के अंबरनाथ फ्लाईओवर पर शुक्रवार शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में शिवसेना की महिला उम्मीदवार किरण चौबे भी शामिल हैं। वे अपने ड्राइवर लक्ष्मण शिंदे के साथ चुनाव प्रचार के लिए बुवा पाडा क्षेत्र जा रही थीं।
जानकारी के अनुसार, घटना के दौरान ड्राइवर लक्ष्मण शिंदे कार चला रहा था। इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया। हार्ट अटैक की वजह से उसका वाहन पर से नियंत्रण खत्म हो गया। अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान 4-5 वाहन भी आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी, जिससे कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसके कारण सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
A painful road accident in Thane's ambernath area where a car hit multiple two wheelers, 4 killed including car driver, other 4 severely injured#ambernath #Roadaccident #Thane #news pic.twitter.com/EjH1JGCxQq
— Nilesh shukla (@Nilesh_isme) November 21, 2025
मृतकों की पहचान
इस हादसे में ड्राइवर लक्ष्मण शिंदे, नगर परिषद के कर्मचारी चंद्रकांत अनारके, 17 वर्षीय युवक सुमित चेलानी और शैलेश जाधव की मौत हो गई। कर्मचारी चंद्रकांत अनारके बाइक से जा रहे थे। कार से टक्कर लगने के कारण वे फ्लाईओवर के बीचों बीच जा गिरे। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार का कांच तोड़कर शिवसेना उम्मीदवार किरण चौबे को बाहर निकाला।
दर्ज किए जा रहे चश्मदीदों के बयान
उन्हें निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसके अलावा अमित चौहान और अभिषेक चौहान भी इस हादसे में घायल हो गए। इस हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। वाहनों की तकनीकी परीक्षण के साथ ही चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। चश्मदीदों का कहना है कि कार अचानक से बेकाबू हो गई। कुछ ही सेकेंड में कई लोग इस हादसे की चपेट में आ गए।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
