कर्नल सोफिया पर विवादित बयान का मामला: MP के मंत्री विजय शाह के खिलाफ इंदौर में दर्ज हुई FIR, हाईकोर्ट ने दिया था आदेश

MP News: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान के मामले में मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ आखिरकार बुधवार देर रात पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद इंदौर के मानपुर थाना में शाह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हाइकोर्ट जबलपुर के जस्टिस अतुल श्रीधरन ने BSS 122 & 196 Ipc के तहत विजय शाह के खिलाफ स्वत: संज्ञान लिया था और 4 घंटे के भीतर केस दर्ज करने का निर्देश दिया था।
हाईकोर्ट का FIR दर्ज करने का आदेश
कोर्ट के मुताबिक, मंत्री का बयान धार्मिक आधार पर वैमनस्य फैलाने और राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाला है, जिससे उनके खिलाफ BNS 152 और 192 के तहत अपराध बनता है। आदेश के अनुसार, धाराएं 196(1)(B) और 197(1)(C) भी इस मामले में लागू होती हैं।
बता दें, इंदौर के महू में एक कार्यक्रम के दौरान विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को पहलगांव में सिंदूर उजाडने वाले की बहन कहा था। उनका यह वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ, जिसके बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया।