ट्रैक मेंटेनेंस और बारिश ने बिगाड़ा ट्रेनों का शेड्यूल: भोपाल पहुंचने वाली ट्रेनें घंटों लेट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

भोपाल आने वाली दर्जनों ट्रेनें घंटों लेट, यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी
कपिल देव श्रीवास्तव, भोपाल।
देश के कई हिस्सों में हो रही मूसलधार बारिश और विभिन्न रेल मंडलों में ट्रैक मेंटेनेंस व नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। सोमवार और मंगलवार को भोपाल आने वाली कई प्रमुख ट्रेनें 25 मिनट से लेकर 14 घंटे तक की देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।
14 घंटे लेट आई रीवा-चर्लापल्ली एक्सप्रेस
सबसे ज्यादा परेशानी 01704 रीवा-चर्लापल्ली एक्सप्रेस के यात्रियों को हुई, जो करीब 14 घंटे की देरी से भोपाल पहुंची। इसके बी-2 कोच में पानी खत्म हो जाने के कारण यात्रियों को कई घंटे बिना पानी के सफर करना पड़ा। यात्रियों ने स्टेशन और सोशल मीडिया पर शिकायतें कीं, लेकिन राहत मिलने में काफी देर हो गई।
शताब्दी, झेलम, मालवा सहित कई ट्रेनें देरी से पहुंचीं भोपाल
रेलवे के मुताबिक ट्रैक पर काम और मौसम खराब होने के कारण कई रूट प्रभावित हुए हैं। खासकर दिल्ली, पंजाब और मुंबई रूट की ट्रेनें सबसे अधिक लेट हुईं।
देरी से पहुंचने वाली प्रमुख ट्रेनें
- 01704 रीवा-चर्लापल्ली एक्सप्रेस – 14 घंटे
- 01924 झांसी-हडपसर स्पेशल – 5 घंटे 2 मिनट
- 04716 साईनगर शिरडी-बीकानेर स्पेशल – 3 घंटे 30 मिनट
- 12410 गोंडवाना एक्सप्रेस – 3 घंटे 3 मिनट
- 01026 बलिया-दादर स्पेशल – 2 घंटे 18 मिनट
- 12002 शताब्दी एक्सप्रेस – 35 मिनट
- 11077 झेलम एक्सप्रेस – 25 मिनट
- 12920 मालवा एक्सप्रेस – 25 मिनट
- 16032 अंडमान एक्सप्रेस – 41 मिनट
इसके अलावा केरल एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, अमृतसर-पठानकोट, दक्षिण एक्सप्रेस जैसी अन्य ट्रेनें भी छोटे-बड़े अंतराल से देरी से पहुंचीं।
बारिश और तकनीकी कार्य बना देरी की वजह
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इन दिनों कई जोन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है, साथ ही बारिश के कारण पटरियों पर फिसलन और दृश्यता की कमी भी ट्रेनों की गति कम करने के लिए मजबूर कर रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रफ्तार कम की गई है, जिससे ट्रेनों की टाइमिंग प्रभावित हो रही है।