भिंड: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की तबीयत बिगड़ी, CM मोहन यादव की पहल पर ग्वालियर एयरलिफ्ट

MP News: भिंड विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी की तबीयत शनिवार देर रात अचानक खराब हो गई। उनकी स्थिति गंभीर होने की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने रात करीब 1:30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सूचना दी। CM ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए ग्वालियर एयरलिफ्ट कराया। फिलहाल उनका इलाज जारी है।
CM मोहन यादव ने मुकेश चतुर्वेदी के स्वास्थ्य की गंभीरता को देखते हुए भिंड जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर रविवार की सुबह करीब 8 बजे मुकेश चतुर्वेदी को एयरलिफ्ट कर ग्वालियर के वेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां विशेष डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और उपचार जारी है।
2024 में हुई थी शुरुआत
बता दें, मध्यप्रदेश में 'पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा' नामक एयरलिफ्ट सुविधा करीब डेढ़ साल पहले 2 मार्च 2024 को शुरू हुई थी। सीएम मोहन यादव द्वारा इसे लॉन्च किया गया था। इसमें गंभीर रूप से बीमार मरीजों और दुर्घटना में घायल लोगों को जल्द से जल्द इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जाता है।
