CM मोहन यादव का दुबई दौरा: इंदौर से जुड़े उद्यमियों से की मुलाकात, 1000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

CM Mohan Yadav Dubai Visit
X

CM Mohan Yadav Dubai Visit

दुबई में सीएम मोहन यादव ने इंदौर से जुड़े प्रवासी उद्यमियों से मुलाकात की। 1000 करोड़ की सस्टेनेबल सिटी और 100 करोड़ की वरिष्ठ नागरिक देखभाल परियोजना का निवेश प्रस्ताव मिला। विदेशी यूनिवर्सिटी कैंपस खोलने पर भी हुई चर्चा।

CM Mohan Yadav Dubai Visit: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 7 दिनों की विदेश दौरे पर हैं, जहां वे 13 से 15 जुलाई तक दुबई और 16 से 19 जुलाई तक स्पेन में रहेंगे। इस दौरान वे निवेशकों से मिलेंगे और उन्हें राज्य में निवेश करने के लिए न्योता देंगे। रविवार को उन्होंने इंदौर इंटरनेशनल बिजनेस नेटवर्क (IIBN) के कार्यक्रम में 25 से अधिक कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की। IIBN में यूएई में रहने वाले 750 से ज्यादा भारतीय मूल के प्रोफेशनल्स शामिल हैं। इंदौर के उद्यमियों ने राज्य में निवेश की संभावनाओं को लेकर उत्सुकता जताई है।

1000 करोड़ की सस्टेनेबल सिटी प्रोजेक्ट

दुबई में रहने वाले सीए प्रवीण मेहता ने मध्यप्रदेश में 1000 करोड़ की लागत से जीरो कार्बन एमिशन सस्टेनेबल सिटी और 100 करोड़ की सीनियर सिटिजन्स हेल्थ केयर परियोजना का प्रस्ताव रखा। इसपर सीएम मोहन यादव ने कहा, ''जिनके बच्चे विदेशों में हैं, हम उनका परिवार हैं। सरकार वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए गंभीरता से काम कर रही है।''

मध्यप्रदेश में खुलेगा विदेशी विश्वविद्यालयों का कैंपस

फ्यूचर वाइज एजुकेशन की सीईओ अंजू भाटिया ने मध्यप्रदेश में विदेशी यूनिवर्सिटी कैंपस खोलने का प्रस्ताव रखा है। इससे छात्रों को अंतरराष्ट्रीय डिग्री अपने राज्य में ही मिल सकेगी।


अरब संसद अध्यक्ष को मध्यप्रदेश आने का न्योता

सीएम यादव ने अरब संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाहि से मुलाकात कर उन्हें मध्यप्रदेश एनर्जी समिट में आने का न्योता दिया। उन्होंने यामाहि को प्रदेश की निवेश समर्थक नीतियों की जानकारी भी दी। यामाहि ने दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति जताई।

उद्योगपतियों से लगातार बैठकों का दौर जारी

मुख्यमंत्री दुबई के फार्मा, टेक्सटाइल, ग्रीन हाइड्रोजन, वेयरहाउसिंग, रिटेल सेक्टर के उद्योगपतियों से निवेश को लेकर सीधी चर्चा कर रहे हैं। वे प्रदेश में पीएम मित्र पार्क, लॉजिस्टिक्स हब और एक जिला-एक उत्पाद योजना के बारे में भी निवेशकों को जानकारी दे रहे हैं।

विपक्ष का सीएम पर निशाना

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 20 महीनों में सीएम यादव ने चार विदेश यात्राएं कीं लेकिन अभी तक जमीन पर कोई बड़ा निवेश नहीं दिखा। उन्होंने कहा, ''निवेश मांगने से नहीं, आकर्षित करने से आता है। इसके लिए भय और भ्रष्टाचार मुक्त शासन की आवश्यकता है।''

7 दिन की विदेश यात्रा पर सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री 13 से 19 जुलाई 2025 तक यूएई और स्पेन में रहेंगे और प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। वे दुबई में प्रवासी भारतीयों को प्रदेश से जोड़ने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story