'भोपाल से नहीं बूथ से जुड़ें': BJP प्रदेश अध्यक्ष की पदाधिकारियों को दो टूक; गाइडलाइन तय

Hemant Khandelwal Instructed to BJP Official : मध्य प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सोमवार (14 जुलाई) को भोपाल कार्यालय में पदाधिकारियों की पहली बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अनुशासन और जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाते हुए कहा, जो पदाधिकारी जहां का दायित्व संभाले हैं, उन्हें वहीं समय देना चाहिए। भोपाल में बैठकर संगठन नहीं चलेगा।
हेमंत खंडेलवाल के प्रमुख दिशा-निर्देश
- मोर्चा और जिलाध्यक्ष सातों दिन कार्यालय में न रहें, बल्कि फील्ड में प्रवास करें।
- पदाधिकारी हर महीने का कार्यक्रम कैलेंडर बनाकर रखें।
- प्रदेश अध्यक्ष हर सोमवार भोपाल में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
- शनिवार और रविवार को विधायकों-सांसदों के साथ बैठक करेंगे।
बैठकों के लिए शेड्यूल निर्धारित
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल शक्ति केंद्र और बूथ स्तर की बैठकों के लिए दिन निर्धारित किया। कहा, शनिवार को मंडल अध्यक्ष और जिला पदाधिकारियों की बैठक होगी। सोमवार को प्रदेश कार्यालय में मीटिंग करेंगे। जबकि, गुरुवार और शुक्रवार को वह बूथ और शक्ति केंद्र के पदाधिकारियों की बैठक करेंगे।
55 जिलों में बनेंगे बीजेपी कार्यालय, VC रूम अनिवार्य
हेमंत खंडेलवाल ने बताया, मध्य प्रदेश के सभी 55 में आधुनिक जिला कार्यालय बनाए जाएंगे। इनमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम अनिवार्य रूप से बनाया जाएगा। जिलाध्यक्षों से कहा, बजट की चिंता न करें आप सिर्फ प्रस्ताव बनाकर भेजिए। हम आर्किटेक्ट भेजकर अनुमोदन देंगे।
संभागों का दौरा और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संवाद
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने बताया कि संगठन महामंत्री के साथ वे संभागवार संयुक्त प्रवास करेंगे। जनसंघ और भाजपा के सीनियर कार्यकर्ताओं के घर जाकर उन्हें सम्मानित करने की योजना बनाई गई है।
मेरे नाम से किसी को एंटरटेन न करें
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कदाचार और सिफारिशों को लेकर सख्त संदेश दिया है। कहा, राजनीति में मैं अपने परिवार से अकेला हूं। मेरे नाम से किसी को एंटरटेन न करें। जिलाध्यक्ष के निर्देश के बिना मैं किसी से नहीं मिलूंगा।
माफी मांगी, कहा- समय पर होंगी बैठकें
खंडेलवाल ने कहा, सभी बैठकें समयबद्ध होंगी। देर से आने पर उन्होंने खुद माफी मांगते हुए कहा, विधानसभा अध्यक्ष और राज्यपाल के कार्यक्रम के चलते विलंब हुआ है, लेकिन अब से सभी बैठकें समय पर होंगी। चाहे वह विधायक की हो या बूथ कार्यकर्ता की।
समन्वय बनाकर करें संगठन का काम
भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा, भाजपा के देश में करोड़ों कार्यकर्ता और 800 जिलाध्यक्ष हैं। इनमें आप भी शामिल हैं। हर किसी का व्यक्तित्व अलग होता है, लेकिन संगठन में जिलाध्यक्षों की भूमिका महत्वपूर्ण है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ हर समय अलर्ट रहें और समन्वय बनाकर संगठन के कार्य करें।
रुकना नहीं चाहिए जीत का सिलसिला
प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा, पार्टी कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा के बड़ी सफलता मिली है। यह सिलसिला रुकना नहीं चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रदेश लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। हमारा प्रयास हर बूथ पर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने का है।