MP Weather: मध्यप्रदेश में 77% ज्यादा बारिश, 14 जुलाई को 35 जिलों में बरसेगा 'सावन'

Madhya Pradesh Today Weather Update, there will be rain in 35 districts on Monday 14th July
X

Madhya Pradesh Today Weather Update

MP Weather Update: सोमवार (14 जुलाई) को मध्यप्रदेश के किन जिलों में बारिश होगी। अब तक कितनी बारिश हो चुकी है, कहां बाढ़ जैसे हालात हैं। एक क्लिक में जानिए मौसम की पूरी रिपोर्ट

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में जमकर बदरा बरस रहे हैं। प्रदेश में 44 दिन में 77% ज्यादा बारिश हो चुकी है। 1 जून से 13 जुलाई तक 250 मिमी पानी बरसना था। 441.9 मिमी पानी गिर चुका है। जोरदार बारिश से छतरपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर और गुना में बाढ़ जैसे हालात हैं। इन जिलों में 250 फीसदी तक ज्यादा बारिश हो चुकी है। नदी-नाले उफान पर हैं। डैम ओवरफ्लो हैं। सड़कों से घरों के अंदर तक पानी है। मौसम विभाग ने सोमवार (14 जुलाई) को रायसेन, सतना, रीवा सहित 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार (14 जुलाई) को विदिशा, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, शिवपुरी, राजगढ़, आगर-मालवा, नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सतना, रीवा, रायसेन, सीहोर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, शाजापुर, देवास, रतलाम, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, उमरिया, शहडोल, सागर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश होने की संभावना है। बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

20 से ज्यादा जिलों में गिरा पानी
भोपाल, बैतूल, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, रायसेन, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, समेत 20 से ज्यादा जिलों में रविवार (13 जुलाई) को बारिश हुई। छतरपुर में धसान नदी में वाहन बह गया। खजुराहो में रनगुवां बांध के 15 गेट खोले गए। बारिश के बीच पुल टूट गया। देवगांव-देवरा मार्ग बंद हो गया। टीकमगढ़ में पुरानी टिहरी रोड पर बने पुल के बगल की दीवार और पेड़ गिर गया। हनुमान सागर तालाब ओवरफ्लो हो गया। गुना में 2 इंच से ज्यादा बारिश हो गई। खरगोन-टीकमगढ़ में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा।

कल इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मध्यप्रदेश से मानसून टर्फ गुजर रही है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिविटी है। इसलिए झमाझम बारिश हो रही है। अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। मंगलवार(15 जुलाई ) को ग्वालियर, श्योपुर, अशोकनगर, सतना, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली नीमच, मुरैना, शिवपुरी, गुना, मंदसौर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सहित 30 जिलों में बारिश होने की संभावना है।

16 को हुई थी मानसून की एंट्री
भारत में मानसून (Monsoon) की एंट्री 24 मई को हुई। मानसून ने सबसे पहले केरल पहुंचा। फिर कर्नाटक में दस्तक दी। तमिलनाडु, गोवा, महाराष्ट्र, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, आंध्र प्रदेश होते हुए 16 जून को मानसून एमपी आया। 20 जून तक मानसून ने सभी जिलों को करव कर लिया। अब पूरे सूबे में झमाझम बारिश हो रही है। अब तक एमपी में 77 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। 1 जून से 12 जुलाई तक सूबे में 239.8 मिमी बारिश होनी थी, अब तक 441.9 मिमी पानी गिर चुका है। कई जिलों में 100 से 300 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story