Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों का इंतजार खत्म, CM मोहन यादव ने जारी की 24वीं किस्त; ऐसे चेक करें स्टेटस

CM Mohan Yadav
X

CM Mohan Yadav

Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना की 24वीं किस्त का इंतजार कर रही महिलाओं का इंतजार खत्म हो गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार (15 मई) को सीधी के कार्यक्रम में लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1551.89 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।

सीधी खुर्द में आयोजित लाडली सम्मेलन में सीएम ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 56.83 लाख हितग्राहियों के खाते में ₹341 करोड़ और 26 लाख से अधिक बहनों के खाते में गैस सिलेंडर रीफिलिंग के लिए ₹30.83 करोड़ रुपए अंतरित किए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों के लिए लोकार्पण और भूमिपूजन भी किए।

कैसे करें स्टेटस चेक?

लाडली बहनों के खाते में यदि राशि नहीं आई तो योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर करना होगा।

  • स्टेप 1- सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2-होम पेज पर Application and Payment Status पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3- फिर अपना आवेदन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • स्टेप 4- कैप्चा कोड सहित मोबाइल पर मिला ओटीपी डालें।
  • स्टेप 5- वेरीफाई होने के बाद सर्च पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने स्टेटस खुल जाएगा।

तारीख में संशोधन
लाडली बहना योजना के तहत पंजीकृत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए मिलते हैं। यह राशि महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। पहले लाडली बहना योजना की किश्त हर महीने की 10 तारीख को जारी की जाती थी, लेकिन पिछले महीने से डेट में संशोधन कर 15 तारीख कर दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story