कामायनी एक्सप्रेस में बम !: भोपाल से खंडवा तक मचा हड़कंप, यात्रियों को नीचे उतारकर घंटों चली सघन जांच

Kamayani Express Bomb Threat
Bomb Threat on Train: इटारसी से भुसावल जा रही वाराणसी-लोकमान्य तिलक (LTT) कामायनी एक्सप्रेस में शनिवार (17 मई) दोपहर बम की अफवाह से हड़कंप मच गया। खंडवा स्टेशन में यात्रियों को उतारकर करीब एक घंटे तक कोच में सघन जांच की गई। जांच में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली, जिसके बाद ट्रेन आगे मुंबई के लिए रवाना कर दी है।
जीआरपी पुलिस के मुताबिक, दोपहर 12.42 बजे भोपाल जीआरपी कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि 11072 कामायनी एक्सप्रेस के कोच एस-4, एस-5 या बी-4 ,बी-5 में बम रखा हुआ है। जिसकी सूचना जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने तत्काल आरपीएफ, सिटी पुलिस और रेलवे के अन्य अधिकारियों को दी। इस समय ट्रेन तलवड़िया स्टेशन के पास पहुंची थी।
डाग स्क्वाड की मदद से चेकिंग
खंडवा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर जीआरपी, आरपीएफ और कोतवाली पुलिस डाग स्क्वाड के साथ पहले से मौजूद थी। जैसे ही ट्रेन आकर खड़ी हुई। यात्रियों को बाहर उतारकर जांच शुरू की गई, लेकिन बताए गए कोच में कुछ नहीं मिला। इसके बाद सभी कोच चेक किए गए।
खंड़वा स्टेशन में एक घंटे खड़ी रही ट्रेन
खंड़वा स्टेशन में जांच के लिए करीब एक घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों में दहशत का महौल था। हालांकि, कोई आपत्तिजनक सामग्री न मिलने से उन्होंने राहत महसूस की। दोपहर 1.55 बजे ट्रेन भुसावल की ओर रवाना की गई।