'वन विभाग सहयोग नहीं कर रहा': कैलाश विजयवर्गीय ने CM मोहन से क्यों की शिकायत?

Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya
X

Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya

Kailash Vijayvargiya: एमपी सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वन विभाग पर सहयोग न करने की शिकायत की। वन विभाग ने प्रेस नोट जारी तीखा जवाब देते हुए कहा-कीमत देकर पौधे ले जाइए।

Kailash Vijayvargiya: देश के दिल मध्यप्रदेश में 'अजब-गजब केस सामने आया है। सत्तारूढ़ पार्टी के मंत्री की ही विभाग में नहीं चल रही। जी हां...कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वन विभाग पर सहयोग न करने की शिकायत CM मोहन यादव से की। मंत्री की शिकायत के बाद वन विभाग ने बड़ा कदम उठाया। विभाग ने प्रेस नोट जारी तीखा जवाब देते हुए कहा-कीमत देकर पौधे ले जाइए। मामले में कांग्रेस ने भी चुटकी ली है। कांग्रेस ने विजयवर्गीय के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा-देखो देखो कौन आया, शेर आया शेर आया…। आइए, सिलसिलेवार जानते हैं पूरा घटनाक्रम...।

मंत्री विजयवर्गीय की शिकायत?
मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार (11 जुलाई) को इंदौर पहुंचे थे। सीएम मोहन ने केसरबाग में एक बगिया मां के नाम कार्यक्रम शिरकत की थी। मुख्यमंत्री ने अभियान के तहत आम के पौधे का रोपण किया था। कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे। मंत्री कैलाश ने सीएम की उपस्थिति में भरे मंच से वन विभाग की शिकायत की थी। मंत्री कैलाश ने कहा था-सभी विभाग पौधे लगा रहे हैं। 51 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य है। लेकिन, वन विभाग से उतना सहयोग नहीं मिल रहा जितना मिलना चाहिए। मैं मुख्यमंत्री जी से निवेदन करूंगा कि विदेश जाने से पहले वन विभाग को निर्देश देकर जाएं।

इंदौर को हराभरा बनाना लक्ष्य
इंदौर को हराभरा बनाने मंत्री कैलाश ने हर साल पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। बीते वर्ष सभी विभागों की सक्रियता से लक्ष्य पूरा हुआ था। 12 जुलाई 2024 को रेवती रेंज पर एक साथ 12.40 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। इस बार अभी तक 'एक बगिया मां के नाम' अभियान पौधरोपण अभियान चल रहा है। अभी 51 हजार पौधे ही लगाए जा सके। मंत्री इस बार लाखों पौधे वन विभाग से चाहते थे, जो उपलब्ध नहीं हो सके।

जानिए वन विभाग ने क्या कहा
मंत्री कैलाश की नाराजगी और शिकायत के बाद वन विभाग ने शनिवार (12 जुलाई) की रात जनसंपर्क के माध्यम से प्रेस नोट जारी किया। वन विभाग ने प्रेस नोट में बताया-वर्ष 2024-25 के लिए विभाग ने 6 लाख 84 हजार 900 पौधों का लक्ष्य तय किया है। अब तक 4 लाख 13 हजार 600 पौधे रोपे जा चुके हैं।

शासकीय दरों पर लें पौधे
प्रेस नोट में यह भी कहा-पौधे लगाने के इच्छुक लोगों को शासकीय दरों पर उचित गुणवत्ता वाले पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके लिए विभाग के पास पर्याप्त संख्या में पौधे उपलब्ध हैं। जो भी व्यक्ति, संस्था, विभाग या एनजीओ पौधे लगाना चाहते हैं, वे शासकीय दर पर पौधे विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।

शेर को नए राजा ने पिंजरे में जकड़ दिया
मामले में कांग्रेस ने चुटकी ली है। एमपी कांग्रेस ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर टिप्पणी की है। कांग्रेस ने लिखा—'देखो देखो कौन आया, शेर आया शेर आया' जैसे नारों से स्वागत पाने वाले विजयवर्गीय की अब न तो वन विभाग सुन रहा है और न ही मंच से आग्रह के बावजूद मुख्यमंत्री कोई ध्यान दे रहे हैं। कांग्रेस ने कहा- जूनियर के सीनियर हो जाने की पूरी कीमत विजयवर्गीय चुका रहे हैं। शेर को नए राजा ने पिंजरे में जकड़ दिया है!

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story