देवास में भीषण हादसा: तमिलनाडु से इंदौर जा रही कार कालीसिंध नदी में गिरी, 2 की मौत; Video देखें

इंदौर-बैतूल हाईवे : कालीसिंध नदी में गिरी कार, 2 की मौत
Indore Road Bridge Accident : इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर स्थित 100 साल पुरानी कालीसिंध पुलिया फिर जानलेवा साबित हुई। रविवार (13 जुलाई 2025) सुबह 11 बजे एक अर्टिगा कार पुलिया से फिसलकर नदी में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने कांच तोड़कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित तमिलनाडु से इंदौर जा रहे थे।
हादसे की वजह क्या है?
यह हादसा देवास जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र स्थित चापड़ा गांव में हुआ है। इंदौर-बैतूल हाइवे की जिस पुलिया यह एक्सीडेंट हुआ है। वह सिर्फ 11 मीटर लंबी और 12 फीट ऊंची है। सुरक्षा की दृश्टि से न रेलिंग लगी और न ही साइन बोर्ड मौजूद हैं। सामने से आ रहे ट्रक को साइड देने में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे पुलिया से फिलसते हुए नदी में गिर गई।
इंदौर-बैतूल हाईवे : कालीसिंध नदी में गिरी कार, 2 की मौत pic.twitter.com/A1qAQtQcZn
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) July 13, 2025
सीट बेल्ट बना मौत की वजह
कार में आगे बैठे दोनों यात्रियों ने सीट बेल्ट पहन रखी थी, जिस कारण नदी में डूबने से उनकी मौत हो गई। जबकि, पीछे बैठे दोनों यात्रियों को स्थानीय ग्रामीणों ने कांच तोड़कर बचा लिया। सभी यात्री तमिलनाडु के मदुरई जिले के निवासी थे।
दो माह में चौथा हादसा, प्रशासन मौन
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, पिछले दो महीनों में यह चौथा हादसा है। कई बार पुलिया की मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग की गई। प्रशासन की अनदेखी अब जिंदगियों की कीमत ले रही है। कमलापुर थाना पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं। परिजनों को सूचित कर दुर्घटना की जांच की जा रही है।